काम की बात

US Election Results : जानिए डोनाल्ड ट्रंप की यह जीत क्यों रही ऐतिहासिक? इन मुद्दों पर लड़े थे चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सत्ता पर वापसी कर ली है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अहम माने जाने वाले स्विंग राज्यों में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

US Election Results : जानिए ट्रंप ने अमेरिकी सेना के बारे में क्या कहा, प्रयागराज में डोनाल्ड ट्रंप कि जीत पर मना जश्न


US Election Results : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच मुकाबला था। वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान जारी प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट ने अहम भूमिका अदा की, जिसमें तीन महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप ने जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम किया। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के सर्वोच्च पद पर पहुंचे हैं। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप की यह जीत ऐतिहासिक है। अपने पहले विजयी भाषण में उन्होंने घुसपैठ रोकने और कर सुधार करने की बात की। इन बातों का जिक्र वो अपने चुनावी अभियान में भी करते रहे हैं।

क्यों ऐतिहासिक है ट्रंप की यह जीत?

2016 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने ट्रंप 2020 के चुनाव में हार गए। ट्रंप से पहले बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा तीनों ने लगातार दो कार्यकाल पूरे किए थे। अमेरिका में ट्रंप से पहले 21 राष्ट्रपति ऐसे रहे जिन्होंने दो बार देश के सर्वोच्च पद का चुनाव जीता। इनमें से सिर्फ एक राष्ट्रपति ऐसे थे जो पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद अगले चुनाव में हार गए। चार साल बाद तीसरी बार चुनाव लड़ा और जीतकर दूसरी बार राष्ट्रपति बने। ट्रंप से पहले ऐसा करने वाले इकलौते राष्ट्रपति का नाम ग्रोवर क्लीवलैंड था। कीवललैंड एक चुनाव हारने के बाद 1892 में दोबारा राष्ट्रपति चुने गए थे। यानी अमेरिका के इतिहास में 132 साल पहली बार पूर्व राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद दूसरे चुनाव में निर्वाचित हुआ है।

ट्रंप ने किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा?

पूर्व राष्ट्रपति और उनके साथी सीनेटर जेडी वेंस (उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार) ने महंगाई, दक्षिणी सीमा पर लगातार प्रवासियों की बढ़ती संख्या और बाइडन प्रशासन के दौरान विदेशों में अस्थिरता के कारण मतदाताओं के असंतोष का फायदा उठाया और मतदाताओं को अपनी नीतियों की ओर लौटने में कामयाब दिखे।

जानिए ट्रंप ने अमेरिकी सेना के बारे में क्या कहा

ट्रंप ने कहा कि मैं सेना को ताकवर बनाउंगा। हम युद्ध को खत्‍म करना चाहते हैं। मेरा हर पल अमेरिका के लिए है। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं। इस दिन को पूरा अमेरिका याद रखेगा। हम देश को उज्‍जवल भविष्‍य की ओर ले जाएंगे। हम पिछले 4 साल में जो बंटे उसे भूल जाइए। उन्‍होंने एलन मस्‍क को भी धन्‍यवाद दिया और उन्‍हें नया स्‍टार करार दिया। ट्रंप ने उन्‍हें एक शानदार इंसान करार दिया। डोनाल्‍ड ट्रंप ने 13 जुलाई को अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया और कहा कि भगवान ने एक कारण से मेरा जीवन बचाया।

प्रयागराज में डोनाल्ड ट्रंप के लिए जश्न

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर प्रयागराज संगम पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए हिंदी-हिंदू हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ सनातन धर्म का जयकारा लगाते दिखे। इस दौरान लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ जश्न मनाते हुए उनकी फोटो को भी मिठाई खिलाई। जहां एक ओर संगम पर छठ महापर्व की तैयारी चल रही है और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं, इसी बीच भारत के लोग यूएस रिजल्ट पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Read More: US Presidential Elections: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज, जानिए किसकी बनने की संभावना ज्यादा

क्या है लोगों का कहना

संगम पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं देते हुए लोकल 18 से कहा कि यह भारत के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ हमेशा मुखर रहते हुए कड़ी कार्रवाई की भी बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भी डोनाल्ड ट्रंप ने आवाज उठाई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button

Fatal error: Uncaught JSMin_UnterminatedStringException: JSMin: Unterminated String at byte 650: "US Election Results : जानिए डोनाल्ड ट्रंप की यह जीत क्यों रही ऐतिहासिक? इन मुद्दों पर लड़े थे चुनाव, in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php:212 Stack trace: #0 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(150): JSMin->action() #1 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(84): JSMin->min() #2 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(257): JSMin::minify() #3 [internal function]: AO_Minify_HTML->_removeScriptCB() #4 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php on line 212