काम की बात

Smartphone Information: स्मार्टफोन चोरी या खो जाने पर तुरंत करे ये काम

Smartphone Information: स्मार्टफोन गुम हो जाने पर फॉलो करने चाहिए कुछ नियम

Highlights :
  • आज स्मार्टफोन पर इंसान की निर्भरता बढ़ी है
  • स्मार्टफोन चोरी या खो जाने पर नियम फॉलो करें
  • स्मार्टफोन खो जाने पर ब्लॉक करवाएं सारी सुविधाएं

पहले इंसान के लिए तीन चीजें अहम होती थी, रोटी, कपड़ा और मकान। पर, अब समय बदल चुका है। इंसान की जरूरतों में इजाफा हो गया है। आज आम आदमी रोटी-कपड़ा और मकान के साथ मोबाइल भी चाहता है। उसे मोबाइल के रूप में कम से कम स्मार्टफोन चाहिए। देश-दुनिया की खबरें, खेल-मनोरंजन-शिक्षा से लेकर डिजिटली लेन-दिन सब मोबाइल से ही हो रहा है। आज स्मार्टफोन के बिना हमारी जिंदगी अधूरी लगती है।

हम सपने में भी मोबाइल से दूर नहीं रह सकते हैं। हमारी बैंकिंग लेन-देन से लेकर पर्सनल जानकारियों का जखीरा बस एक स्मार्टफोन में कैद होता है। आज सूचना क्रांति और डिजिटल की दुनिया में एक तरह से यह अच्छा पहल भी है। हमें घंटों लाइन में लगकर अपने महत्वपूर्ण समय को नष्ट नहीं करना पड़ता है। अब सबकुछ चुटकियों में घर बैठे ही सारा काम हो जाता है। इन सबका सबसे बड़ा कारण मोबाइल ही है। लेकिन डिजिटल सुविधा के साइड इफेक्ट भी हैं। यदि दुर्भाग्य से हमारा फोन चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए। तो इस बात की अंदेशा काफी बढ़ जाती है, कि हो सकता है कोई हमारे डिजिटल डॉक्यूमेंट्स या बैंकिंग डिटेल्स व इसके एप का दुरूपयोग कर दे!आए दिन हमें समाचारों के माध्यम से ऐसी खबरें देखने-सुनने-पढ़ने को मिलती रहती हैं।

नीचे कुछ उपाय दिए गए हैं जिनके माध्यम से हम अपने मोबाइल के चोरी या गुम हो जाने पर अपने डॉक्यूमेंट्स और बैंकिंग डिटेल्स को सेफ रख सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को करवाएं ब्लॉक

यदि आपका स्मार्टफोन किसी कारणवश चोरी या गुम हो जाए तो उस हालात में सबसे पहले आपको मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को बंद करवाना चाहिए। आप जिस भी बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हुए हैं, या तो उसके कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करके सारी बातों को बताकर यह सुविधा बंद करा सकते हैं, वरना आप उस बैंक के ब्रांच में विजिट कर इन सेवाओं को बंद करवा सकते हैं।

सिमकार्ड को करवाएं ब्लॉक

वर्तमान समय में हमारे सिम कार्ड को हमारे बैंक अकाउंट से डायरेक्ट लिंक किया जाता है। सिर्फ बैंकिंग सेवाओं में नहीं बल्कि अन्य कागजात और सेवाओं से हमारा सिम कार्ड लिंक होता है। ऐसी परिस्थिति में सिमकार्ड को बंद करवाना ही बेहतर होता है। सिम कार्ड बंद करवाने के लिए आप टेलिकाम ऑपरेटर से संपर्क कर सकते हैं।

Read more: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने काशी को दी करोड़ों की सौगात

यूपीआई और मोबाइल वॉलेट को तुरंत ब्लॉक करें

मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर बिना देर किए अपने सभी यूपीआई आईडी और वॉलेट को तुरंत ब्लॉक करवाना चाहिए। आज लगभग स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में यूपीआई एप और वॉलेट का प्रयोग करते हैं। इन एप्स में हमारा बैंक अकाउंट लिंक होता है। यदि मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर, यह गलत आदमी के हाथ लग गया तो हो सकता है कि वो आपके इन एप और डिटेल्स का मिसयूज कर दे। इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि ऐसी परिस्थिति में इन सभी सुविधाओं को तुरंत ब्लॉक करवा देनी चाहिए।

अंत में मोबाइल फोन चोरी हो जाने या गुम हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस में देनी चाहिए। वहां रिपोर्ट दर्ज करा कर उसकी एक प्रति अपने पास अवश्य रखनी चाहिए। एफआईआर हो जाने से आप मेंटली और लीगली राहत फील करते हैं और इसकी कॉपी के दम पर आपका हर प्रॉसेस आसानी से हो जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button