PM Modi on Rahul Gandhi: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब, कहा कुछ लोगो का ईको-सिस्टम उछल रहा था
PM Modi on Rahul Gandhi: अडानी पर पीएम मोदी ने राहुल को घेरा, कहा इतनी बड़ी बात
- पीएम मोदी के पहुंचते ही लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगने लगे।
- पीएम मोदी ने कहा कि सदन में हंसी मजाक टीका टिप्पणी होता रहता है। लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि आज गौरवपूर्ण क्षण में हम जी रहे हैं।
PM Modi on Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि कल मैंने देखा कि एक भाषण के बाद कैसे पूरा ईकोसिस्टम उछल रहा था।
प्रधानमंत्री ने शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए कहा, ”ये कह-कहकर हम, दिल को बहला रहे हैं। वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।।” उन्होंने कहा एक बड़े नेता तो महामहिम का अपमान भी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि इससे पीएम मोदी का इशारा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से था। पिछले साल राष्ट्रपति पर की गई अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी से काफी हंगामा मचा था।
वहीं संसद में अडानी समूह के मुद्दे पर संग्राम जारी है। विपक्षी दल खासतौर से कांग्रेस इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। राहुल गांधी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला। संसद में गहमा-गहमी मची हुई है।
गौरतलब है कि खरगे ने कहा एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50 हजार करोड़ की थी। वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई। अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि 12 लाख करोड़ बढ़ गई। क्या ये दोस्ती के कारण हुआ है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे भाजपा नहीं मानते है। हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले को लेकर जेपीसी जांच बिठाई जाए।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी विवाद पर घमासान के बाद लोकसभा में भाषण दिए। वहीं पीएम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देंगे। पीएम मोदी के भाषण से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी, आप लोकतंत्र की आवाज़ को मिटा नहीं सकते। भारत के लोग आपसे सीधे सवाल कर रहे हैं। जवाब दीजिए!
A few people, drowning in despair, are uanble to accept the country's progress. They don't see achievements of the people of the country. It's the result of the efforts of 140 crore people of the country due to which India is making a name. They don't see those achievements: PM pic.twitter.com/BushzRLfsS
— ANI (@ANI) February 8, 2023
बता दें पीएम मोदी के पहुंचते ही लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगने लगे। पीएम मोदी के भाषण से पहले विपक्षी दलों ने नारेबाजी की। इस दौरान अडानी मसले का जिक्र करते हुए वी वांट जेपीसी के नारे लगाए गए।
Read more: PM Modi Vs Rahul Gandhi: संसद में राहुल गांधी ने लगाए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, जानें क्या कहा
भाषण शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां कई लोगों ने अपनी बाते रखीं। जब सबकी बात को सुनते हैं तो ये भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता है, कितनी योग्यता है और कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है।
PM Modi without taking names, takes a jibe at Rahul Gandhi
Read @ANI Story |https://t.co/so2EeCKYa3#PMModi #ModiInParliament #Parliament #LokSabha pic.twitter.com/rrICmU83m2
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2023
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि सदन में हंसी मजाक टीका टिप्पणी होता रहता है। लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि आज गौरवपूर्ण क्षण में हम जी रहे हैं। महामारी, युद्ध की स्थिति, बंटा हुआ विश्व इस स्थिति में भी देश को जिस तरह से संभाला गया है। इससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है।
आपको बताए प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि चुनौतियों के बिना जीवन नहीं होता। कई देशों में भीषण महंगाई है, खाने पीने का संकट है। हमारे पड़ोस में भी जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा कि ऐसे समय में भी देश 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। आज विश्व में भारत को लेकर भरोसा है। आज भारत को विश्व के समृद्ध देश जी 20 समूह की अध्यक्षता का अवसर भी मिला। ये देश के लिए गर्व की बात है लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है।