Peshawar Blast: पाकिस्तान के मस्जिद में बम धमाका, 28 लोगों की मौत 150 घायल
Peshawar Blast: मस्जिद में बम धमाके से हिला पाकिस्तान, हमलावर ने नमाज़ के दौरान खुद को उड़ाया
Highlights
- पाकिस्तान में एक बार फिर बम धमाके ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है।
- पाकिस्तान के पेशावर में 30 जनवरी , सोमवार, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर एक मस्जिद में विस्फोट हुआ।
- पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बम धमाके में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 लोग घायल हो गए हैं।
Peshawar Blast : पाकिस्तान में एक बार फिर बम धमाके ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान के पेशावर में 30 जनवरी , सोमवार, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर एक मस्जिद में विस्फोट हुआ। पाकिस्तान के जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बम धमाके में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 लोग घायल हो गए हैं। खबर की मानें तो मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने नमाज़ के दौरान खुद को उड़ा लिया। बता दें कि बम धमाके में मस्जिद की छत गिर गई।
At least 17 people have reportedly been killed and dozens injured after a bomb blast at a busy mosque in Pakistan's Peshawar, say local officials ⤵️
🔗: https://t.co/R5q74scIjW pic.twitter.com/YWynAHGu00
— Al Jazeera English (@AJEnglish) January 30, 2023
जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में 28 लोगों की जान चली गई है। बताते चलें यह मस्जिद पुलिस लाइन के पास स्थित थी और मस्जिद में लगभग 550 लोग मौजूद थे। इसमें कई पुलिसकर्मी की भी मौत होने की खबर है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके के बाद इलाके में आपातकाल स्थिति लागू कर दी गई है
इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी के बाद सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर मस्जिद में नमाज़ के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर खुद को उड़ा लिया। खबरों की मानें तो मस्जिद के पास आर्मी यूनिट का एक दफ्तर भी है।
Read more: Odisha minister shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को मारी गोली, काफिले में तैनात ASI गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि करीब 2 किमी दूर तक सुनी गई। पेशावर पुलिस लाइंस में मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद आसमान में धूल और धुएं का गुबार छा गया। आनन – फानन में घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया गया। पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (LRC) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है।
Strongly condemn the terrorist suicide attack in police lines mosque Peshawar during prayers. My prayers & condolences go to victims families. It is imperative we improve our intelligence gathering & properly equip our police forces to combat the growing threat of terrorism.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 30, 2023