काम की बात

Pakistan Crises: संघ ने दी मोदी सरकार को पड़ोसी धर्म निभाने की सलाह

Pakistan Crises: सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल बोले भारत को 10 – 20 टन गेहूं पाक में भिजवा देने चाहिए

Highlights:
  • पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहा है
  • आर एस एस सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल बोले सरकार को पड़ोसी धर्म निभाना चाहिए
  • डॉ. कृष्ण गोपाल फिल्म प्रोड्यूसर इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में हो रहे प्रोग्राम के दौरान बोले कि भारत को पाक को आर्थिक सहायता देनी चाहिए

Pakistan Crises: पाकिस्तान आज के समय में जिस दौर से गुजर रहा है वो किसी से भी छुपा नहीं है। पाकिस्तान में आर्थिक तंगी ने पाकिस्तान को निचोड़ दिया है।

वहीं बात आती है जब भारत पाक के रिश्ते की तो भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी मुल्कों की खराब इस्थिती में सहायता की है, किंतु पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब होने की वजह से क्या भारत अपने को इस दौरान पीछे खीच रहा है?

पाकिस्तान की आर्थिक तंगी पर संघ के सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल बोले कि सरकार को अपने पड़ोसी मुल्क की मदद करनी चाहिए। कम से कम 10–20 टन गेहूं पाक में भिजवाना चाहिए। यह बात उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में हो रहे प्रोग्राम के दौरान बोली है। इस दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।

संघ सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने बोली है ये 3 बातें –

  • कृष्ण गोपाल बोले, ‘पाकिस्तान में आटा 250 रुपए किलो हो गया है। उनकी ऐसी इस्थिति देख हमें बहुत दुख होता है। हम उन्हें आटा भेज सकते हैं, उनकी हर आर्थिक स्थिति में मदद कर सकते है। भारत तो 25-50 लाख टन गेहूं भी उन्हें दे सकता है, लेकिन वो मांगे तबतो। 70 साल पहले पाकिस्तान हमारे साथ ही हुआ करता था।’
  • पाकिस्तान हमेशा भारत से लड़ता रहता है। भारत की बुराई करता है, युद्ध की पहल भी वही करता है फिरभी हम उन्हें एक अच्छे पड़ोसी देश के नाते खुश देखना चाहते है।
  • हम सर्वे भवन्तु सुखिन: में भरोसा करने वाले देश हैं। भले ही पाकिस्तान आज हमसे मदद की गुहार नही लगा रहा किंतु सरकार को एक अच्छे पड़ोसी के नाते 10–20 टन गेहूं भेज देना चाहिए।

Read more: Neha Singh Rathore: यूपी का बा फेम नेहा सिंह पर लगे वैमनस्य फैलाने के आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी इस बदहाली का जिम्मेदार खुद है। एक कांफ्रेंस के दौरान फॉरेन मिनिस्टर ने बोला की जब कोई देश टेररिज्म फैलाता है और टेररिज्म का समर्थन करता है तो ऐसी दिक्कतें उसको झेलनी ही पड़ती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button