k. Viswanath की अंतिम यात्रा में पहुंचे ये दिग्गज, दी श्रद्धांजली
k. Viswanath का 92 साल में हुआ निधन, नेताओं से लेकर अभिनेताओं ने दी श्रद्धांजली
Highlight
- तेलुगू-हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी, के विश्वनाथ का निधन हो गया है।
- उनकी उम्र 92 साल थी और उनका हैदराबाद के एक अस्पताल में काफी समय से इलाज चल रहा था।
- वो पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रह चुके हैं।
k. Viswanath : तेलुगू-हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी के विश्वनाथ का निधन हो गया है। उनकी उम्र 92 साल थी और उनका हैदराबाद के एक अस्पताल में काफी समय से इलाज चल रहा था। आपको बता दें वो पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रह चुके हैं। उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि विश्वनाथ उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। वहीं के. विश्वनाथ के निधन की खबर से उनके फैंस और तमाम सेलेब्स में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
के. विश्वनाथ ने कई हिंदी फिल्मों को निर्देशित किया। इनमें ईश्वर, संजोग, सुर सरगम, कामचोर, जाग उठा इंसान, संगीत जैसी हिंदी फिल्में शामिल थी. उनके द्वारा निर्देशित हिंदी फ़िल्में उन्हीं की तेलुगू फ़िल्मों की रीमेक हुआ करती थीं। उन्होंने तमिल में ‘यारादी नी मोहिनी’, ‘राजापट्टाई’, ‘लिंगा’ और ‘उत्तम विलेन’ जैसी फिल्मों में रोल भी प्ले किए थे।
1965 में, विश्वनाथ ने तेलुगु फिल्म ‘आत्मा गोवरवम’ के साथ डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया था। इसके लिए बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नंदी पुरस्कार जीता। वह पुरस्कार विजेता क्लासिक ‘शंकरभरणम’ के साथ एक फेमस डायरेक्टर बन गए, जिसे आज भी उनकी बेस्ट वर्क में से एक माना जाता है।
कमल हासन, जो फिल्म इंडस्ट्री के ऑलराउंडर एक्टर हैं वे दिग्गज तेलुगु निर्देशक और एक्टर के विश्वनाथ को अपना गुरु मानते थे। उन्होंने हाल ही में वेटरेन डायरेक्टर के विश्वनाथ से पिछले साल नवंबर में हैदराबाद में उनके आवास पर मुलाकात की थी।
डायरेक्टर के अंतिम संस्कार में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से डायरेक्टर्स, एक्टर्स उनके हैदराबाद आवास पर पहुंचे। टॉलीवुड सेलेब्स चिरंजीवी, एस एस राजामौली, ब्रह्मानंदन, एमएम कीरावानी और कोटा श्रीनिवास राव सहित अन्य दिग्गज नेता उनकी आखिरी यात्रा में पहुंचे।
लेजेन्ड्री डायरेक्टर को देश के प्रधानमंत्री से लेकर मनोरंजन जगत के कई दिग्गजों ने श्रद्धांजली दी है। यहां डालें एक नज़र।
Read more: Maharashtra MLC Election Results 2023: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र के इस चुनाव में हुई हार
Master of the Craft . One of my most most fav directors of all time . Teacher for every actor . Pride of Indian cinema Vishawanath garu no more . He left us but his Masterpieces will live on forever . Rest in Peace guruji 🙏🏽 pic.twitter.com/YUIhHwmhge
— Allu Arjun (@alluarjun) February 3, 2023
Saddened by the passing away of Shri K. Viswanath Garu. He was a stalwart of the cinema world, distinguishing himself as a creative and multifaceted director. His films covered various genres and enthralled audiences for decades. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2023
Boss @KChiruTweets Paid His Last Respects To Vishwanath Garu #Chiranjeevi Garu Recollected All His Memories & Gets Emotional 🙏🥺🙏#MegaStarChiranjeevi#RIPVishwanathGaru#RIPKViswanathGaru pic.twitter.com/fyk5H2YBO4
— 𝙺𝙰𝙺𝙸𝙽𝙰𝙳𝙰 𝙼𝙴𝙶𝙰 𝙳𝙴𝚅𝙾𝚃𝙴𝙴 (@Gowtham__JSP) February 3, 2023