काम की बात

Hindi News Today: रूस में ब्रिक्स सम्मेलन से भाग लेकर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, झामुमो ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा के बाद दिल्ली लौट आए इस दौरान उन्होंने कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

Hindi News Today: तुर्किए की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS पर आतंकी हमला, आज ओडिशा पहुंचेगा ‘दाना’ तूफान


Hindi News Today: रूस के कजान में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को पांच साल में पहली बार औपचारिक वार्ता की। जिससे संकेत मिला कि 2020 में एक घातक सैन्य झड़प से क्षतिग्रस्त हुए एशियाई दिग्गजों के बीच संबंधों में सुधार शुरू हो गया है। इससे पहले दोनों नेताओं की शिखर वार्ता अक्टूबर 2019 में दक्षिण भारतीय शहर ममल्लापुरम में हुई थी।

रूस में ब्रिक्स सम्मेलन से भाग लेकर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा के बाद दिल्ली लौट आए इस दौरान उन्होंने कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित कई विश्व नेताओं से भी मुलाकात की।

तुर्किए की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS पर आतंकी हमला

बुधवार को तुर्किए एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर आतंकी हमला हुआ। विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई जिसमें 10 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। हैबरटर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हुआ विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया। इस विस्फोट के बाद कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।

आज ओडिशा पहुंचेगा ‘दाना’ तूफान

चक्रवात दाना के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके में उच्च ज्वार के साथ मौसम बदलाव देखा गया। इस तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल बिहार और झारखंड तक दिख सकता है। एनडीआरएफ की 288 टीमें तैनात हैं।

कोलकाता के टेरीटी बाजार में लगी भीषण आग

कोलकाता के प्रसिद्ध टेरीटी बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग रात करीब साढ़े आठ बजे लगी जिसके बाद एक-एक कर दमकल की 15 गाडियों को घटनास्थल पर भेजा गया। देखते ही देखते आग पास की दुकानों में भी फैल गई और भयावह रूप ले लिया। आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई।

झामुमो ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। गोमिया विधानसभा सीट से पार्टी ने योगेंद्र प्रसाद को उतारा है। वहीं चक्रधरपुर से सुखराम उराव को टिकट दी है। झामुमो ने खुंटी से स्नेहलता कन्डूलना को चुनावी मैदान में उतारा है। सिसई विधानसभा क्षेत्र से हेमंत सोरेन ने जिगा सुसारण होरो पर भरोसा जताया है।

भाजपा और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। निषाद पार्टी मझवां और कटेहरी सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। निषाद पार्टी ने निषाद जाति को आरक्षण का लाभ देने के लिए एससी जाति में शामिल करने की मांग की है।

Re4ad More: Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे ठप रहेंगी पानी की सप्लाई, पहले ही पानी कर लें स्टोर

हरियाणा के 12 शहरों का बिगड़ा AQI

हरियाणा के 12 शहरों का एक्यूआइ खराब श्रेणी में पहुंच गया है जिसमें भिवानी का एक्यूआइ 290 और करनाल का 284 दर्ज किया गया है। लगातार बढ़ रहे पराली जलाने के मामलों के कारण वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही है। प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button