काम की बात

Ganga Vilas Cruise: भारत की इस नदी में आज से तैरेगा पांच सितारा होटल, पीएम ने दिखाई हरी झंडी

Ganga Vilas Cruise: जानिए कितना खर्च आ सकता है इस रिवर क्रूज के सफर में


Highlight

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज का शुभारंभ किया ।

. सबसे लंबी नदी क्रूज पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये  होगा।

. डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तारीख 1 मार्च  2023 बताई गई है।

Ganga Vilas Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज (13 जनवरी) को दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का मानना है कि यह भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा। यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों से होकर निकलेगा। वहीं यह क्रूज 3,200 KM से अधिक की दूरी तय कर डिब्रूगढ़ पहुचेगा।

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इस सेवा के लॉन्च के साथ हम नदी परिभ्रमण की विशाल अप्रयुक्त क्षमता का उपयोग करने के लिए तैयार हैं।  इस मौके पर उन्‍होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम अपनी समृद्ध नदी प्रणाली के जरिये प्रदान की जाने वाली अपार संपत्ति को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं.”

रिवर क्रूज पर 51 दिन का सफर वास्तव में लंबा हो सकता है। वहीं, इस क्रूज में मिलने वाली सुख-सुविधाओं के बारे में तो गंगा विलास में विदेशी क्रूज से भी ज्यादा सुविधाएं हैं। 18 सुइट वाले इस क्रूज में शानदार और भव्य रेस्तरां, स्पा और सनडेक की सुविधा भी मिलेगी। खास बात यह है कि इस रेस्तरां में भारतीय व्यंजनों के साथ ही आप विदेशी व्यंजनों का भी लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके साथ ही यहां टॉप डेक पर आउटडोर सिटिंग के अलावा कॉफी टेबल भी मौजूद है।

इसके अलावा इस क्रूज में शानदार बाथरूम, फ्रेंच बालकनी, डिलक्स रूम, स्पोर्ट्स रूम और फिटनेस रूम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वहीं  गंगा विलास क्रूज  को लेकर आयोजकों का कहना है कि क्रूज अगले दो वर्षों के लिए पूरी तरह से बुक है।

वहीं एमवी गंगा विलास  क्रूज के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये  होगा। भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा। पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एमवी गंगा विलास क्रूज को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस क्रूज से डिब्रूगढ़ जाने वाले 33 स्विस पर्यटकों का जत्था 10 जनवरी को वाराणसी पहुंच गया था। यहां पर्यटकों का स्वागत शहनाई की धुन और लोक नृत्य से किया गया था।

आइए जानते हैं काशी से डिब्रूगढ़ तक गंगा विलास का सफर किन-किन रास्तों से होकर गुजरेगा। यात्रा का रूट वाराणसी गाजीपुर होते हुए बक्सर से पटना, मुंगेर, भागलपुर, बंगाल से बांग्लादेश होते हुए डिब्रूगढ़ तक होगा। इस दौरान अलग-अलग शहरों में इसका लगभग 50 जगहों पर ठहराव होगा।

उत्तर प्रदेश के पुर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा क्या भाजपा अब नाविकों का रोजगार छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है।  पूरी दुनिया के लोग काशी आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।

Read More- Bihar Sterilization Case: बिहार में महिलाओं के साथ बर्बरता, बिना एनेस्थीसिया के कर दी गई नसबंदी।

एमवी गंगा विलास क्रूज कि बात करें तो क्रूज दुनिया के सामने देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है। एमवी गंगा विलास शिप 62 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है। इसमें तीन डेक हैं, और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स हैं। जिनमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्‍त है। यह शिप प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से लैस है।

पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद उठाएंगे। डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तारीख 1 मार्च  2023 बताई गई हैा

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button