Bombshell found near Punjab CM residence: पंजाब के सीएम आवास के पास मिला बम, पूरा इलाका सील
Bombshell found near Punjab CM residence: बम मिलने के बाद अलर्ट पर पूरा शहर, सेना की टीम मौके पर पहूंची
Highlight
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के नजदीक मिला बम
- मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और बम को निष्क्रीय किया
- घटना के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Bombshell found near Punjab CM residence: पंजाब में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के नजदीक एक बम मिला। यह जिंदा बम चंडीगढ़ में भगवंत मान के आवास के पास से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि अगर बम फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और बम को निष्क्रीय किया।
यह घटना शाम करीब 4 से 4:30 बजे की है। यहां पर एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के सीएम के हेलीपैड और आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा। बम चंडीगढ़ के कंसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के पास मिला था। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है।
बम की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों को वहां जाने से रोका गया। पूरे इलाके को नियंत्रण में ले लिया गया। पूरा इलाका खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ता पहुंचा आर जिंदा बम को निष्क्रीय किया गया। बताया जा रहा है कि यह बम बहुत ही ताकतवर था।
आर्मी बॉम्ब स्क्वॉड ने कहा था कि हमें जहां पर यह जिंदा बम मिला है, उस इलाके को पूरी तरह से कवर कर लिया गया है। उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि आखिर कहां से यह जिंदा बम यहां पहुंचा। इस मामले पर एडीजीपी एके पांडे ने कहा कि यह एक मिस्फायर बम शेल लगता है। इससे कोई खतरा नहीं है। यहां से मुख्यमंत्री आवास की दूरी लगभग दो किलोमीटर है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे। घटना के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास भी नजदीक है। खासबात है कि जिस जगह पर बम मिला है। यहां से सीआरपीएफ का कैंप भी महज 200 मीटर की दूरी पर है।
बम स्क्वाड और आपदा प्रबंधन की टीम ने बम को ढक दिया। डाग स्क्वाड ने आसपास छानबीन की। कुछ ही देर में यूटी पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया। इस बीच पंचकूला के चंडीमंदिर से पहुंचे सेना के जवानों ने बम को कब्जे में ले लिया। जिस स्थान पर बम मिला उसके पास स्थित हेलीपैड पर पंजाब और हरियाणा के सीएम के हेलीकाप्टर उतरते हैं। गौरतलब है कि इस एरिया से करीब दो किलोमीटर दायरे में ही पंजाब और हरियाणा की विधानसभा, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट और सचिवालय तथा मंत्रियों के आवास हैं।