काम की बात

Big Incidents of Bihar 2022: अग्निपथ योजना से लेकर महागठबंधन के उठापटक तक, बिहार में इन खबरों ने बंटोरी 2022 में सुर्खियां

Big Incidents of Bihar 2022: साल 2022 में बिहार में इन सियासी मुद्दों ने बंटोरी सुर्खियां, डालें एक नज़र

Highlights

  • बिहार के सियासी गलियारों में 2022 में कई मामले ऐसे हुए जो सुर्खियों में रहे।
  • इनकी गूंज इतनी तेज़ रही की इन खबरों ने सड़क से लेकर संसद तक खूब चर्चे बटोरे।
  • कई ऐसे मौके आए जब सरकार को बैकफुट पर होना पड़ा।
  •  इस साल ऐसे भी मौके आए जब सरकार के दल तो बदले लेकिन सीएम नीतीश कुमार ही रहे।

अग्निपथ योजना को लेकर बवाल

बिहार में साल 2022 में सरकार सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लेकर आई। इस योजना के तहत कईयों ने इस स्कीम का समर्थन किया तो कई सरकार के इस फैसले से नाराज़ दिखे। आम लोगों ने अपनी नारजगी धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर किया। इन आम लोगों में ज्यादा संख्या छात्रों की थी। आंदोलन के क्रम में रेलवे लाइन, सार्वजनिक जगहों को आग के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि इस कारण से बिहार में कई  ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था और रेल यात्रियों को रास्ते में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

हालांकि अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में आंदोलन हुए लेकिन सबसे भयावह तस्वीरें बिहार से देखने को मिली थी लेकिन केंद्र सरकार अपने फैसले पर अडिग रही और अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया। अग्निपथ स्कीम को लेकर हुए प्रदर्शन ना सिर्फ सुर्खियों का हिस्सा रहीं बल्कि सड़क से सासंद तक इसकी गूंज सुनाई पड़ी।

RRB – NTPC के रिजल्ट में गड़बड़ी से हुआ बवाल

बिहार की शिक्षा प्रणाली पर हमेशा ही उंगलियां उठती रहती हैं। कभी किसी सरकारी परीक्षा का रिजल्ट देरी से आना, कभी डिग्री लेट मिलना। कुछ ऐसा ही हुआ साल 2022 में। पटना में RRB –NTPC परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों को लेकर आंदलोनकारियों ने जनवरी 2022 में आंदलोन किया। वैसे तो बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन हुआ लेकिन पटना के राजीव नगर टर्मिनल पर हजारों की संख्या में छात्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कई ट्रेने कैंसिल हुई और कई ट्रेनों के रूट बदले गए।

 RRB-NTPC परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था।

बिहार में महागठबंधन की सरकार

 बिहार में 2022 में एक बार फिर एक बड़ी सियासी उठा-पटक देखी गई और इसके मुख्य कारण बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।दरअसल, सीएम नीतीश  बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन दलों के साथ हो लिए। सीएम नीतीश कुमार ने लगातार आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली।

Read more: 137 years of Congress: 137 साल पुरानी राजनीतिक पार्टी का स्थापना दिवस आज

BPSC  पर 67वीं बार पेपर लीक के लगे आरोप

साल 2022 के मई माह में बीपीएससी 67वीं की पेपर लीक मामला भी सुर्खियों में रहा। जानकारी के अनुसार प्रश्नपत्र आरा के कॉलेज में लीक हुए थे। इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी हुई। खासकर बीजेपी ने छात्रों का साथ दिया। BPSC पेपर लीक की वजह से बिहार सरकार का काफी मज़ाक बना और अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की मांग की। इतना ही नहीं परीक्षा नियंत्रक को भो हटाने की भी छात्रों ने मांग की।

छपरा शराब कांड

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद छपरा में एक साथ सैकड़ों लोगों ने जहरीले शराब का सेवन किया। इसका नतीजा ये हुआ की 70 से ज्यादा लोगों की शराब कांड में मौत हो गई।

इस खबर ने सुर्खियां तब बटोरीं जब बिहार सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने से साफ-साफ मना कर दिया गया। वहीं, बीजेपी अभी भी मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button