काम की बात

Bhagalpur Howrah Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा के बीच 15 सितबंर से चलेगी वंदे भारत, ये रही ट्रेन की टाइमिंग

भागलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब मंदार हिल और बाराहाट स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन नंबर 22309 हावड़ा से सुबह 7.45 बजे चलेगी और दोपहर 2.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से ट्रेन नंबर 22310 दोपहर 3.20 बजे चलेगी और रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

Bhagalpur Howrah Vande Bharat: 50 सेकंड के अंदर 100 की रफ्तार पकड़ेगी ये ट्रेन, ये रही यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं


Bhagalpur Howrah Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब मंदार हिल और बाराहाट स्टेशन पर भी रुकेगी। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नंबर भी जारी कर दिया। हावड़ा से चलनी वाली ट्रेन का नंबर 22309 और भागलपुर से चलने वाली ट्रेन का नंबर 22310 होगा। रेलवे बोर्ड के कोचिंग डायरेक्टर संजय आर नीलम की ओर से समय सारणी भी जारी की गई है। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी।

Bhagalpur Howrah Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा के बीच 15 सितबंर से चलेगी वंदे भारत, ये रही ट्रेन की टाइमिंग
Bhagalpur Howrah Vande Bharat

ये रही ट्रेन की टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 7:45 में चलेगी जो दोपहर बाद 2.05 में भागलपुर पहुंचेगी, जबकि भागलपुर से उसी दिन दोपहर बाद 3:20 बजे चलेगी जो रात 9:20 में हावड़ा पहुंचेगी। शुक्रवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में सभी दिन चलेगी। नई समय सारणी के मुताबिक, वंदे भारत भागलपुर से चलने के बाद बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट, शांति निकेतन में रुकते बोलपुर पहुंचेगी। प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट रुकेगी। इस ट्रेन को जमालपुर तक चलाने को लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, जामालपुर से इसके परिचालन को लेकर इसकी फिजिबलटी टेस्ट चल रहा है।

50 सेकंड के अंदर 100 की रफ्तार पकड़ेगी ये ट्रेन

वंदे भारत के कोच की बनावट के अनुसार, इसकी रैक दो बेसिक यूनिट में विभाजित रहेगी। जिसमें चार-चार कोच शामिल होंगे। दोनों बेसिक यूनिट के सारे फंक्शन अलग-अलग होंगे। मॉनिटरिंग सिस्टम भी अलग होगा। यह ट्रेन चलते ही 50 सेकंड के अंदर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसके अलावा, यह ट्रेन इंजन रहित होगी।

Bhagalpur Howrah Vande Bharat
Bhagalpur Howrah Vande Bharat

यात्रा का समय और किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस से भागलपुर से हावड़ा तक का सफर 6.20 घंटे में तय होगा, और वापसी में ट्रेन 6 घंटे में भागलपुर पहुंचेगी। अन्य ट्रेनों के मुकाबले यह ट्रेन औसतन ढाई घंटे का समय बचाएगी, जिससे यात्रियों के लिए यह अधिक सुविधाजनक साबित होगी। ट्रेन का किराया अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे अधिकारियों के अनुसार चेयर कार का किराया 900 से 1050 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1800 रुपये तक हो सकता है।

Read More: Railway News: एमपी में इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, इस घटना के बाद सभी यात्री हैं सुरक्षित

यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं

यात्रियों को ट्रेन में हाइजेनिक नाश्ता, खाना और रेल नीर की बोतल दी जाएगी।

पढ़ने के लिए अखबार भी मिलेगा।

ट्रेन में आईआरसीटीसी के क्रू मेंबर यात्रियों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे।

Bhagalpur Howrah Vande Bharat
Bhagalpur Howrah Vande Bharat

ये पांच बातों का अवश्य रखें ध्यान

हावड़ा से सुबह 7:45 में चलेगी और भागलपुर 2:05 में पहुंचेगी, भागलपुर से उसी दिन दोपहर बाद 3:20 में हावड़ा के लिए चलेगी

हावड़ा से भागलपुर 6 घंटे 20 मिनट में तो भागलपुर से हावड़ा 6 घंटे में

भागलपुर-हावड़ा के बीच पड़ने वाले 7 स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकेगी

शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी वंदे भारत

न्यूमेरिक50 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button