काम की बात

BBC Documentary: पीएम मोदी पर बने डाक्यूमेंट्री को लेकर जामिया में हुई क्लासेज रद्द

BBC Documentary: केंद्र सरकार के बैन लगाने के बाद भी इन राज्यों तक पहुंचा विवादित डाक्यूमेंट्री

Highlight

  • विवादित डाक्यूमेंट्री को लेकर  यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शुक्रवार के दिन छुट्टी घोषित कर दी है
  • 25 जनवरी को भी हंगामे की आशंका के चलते अधिकतर क्लासेज निरस्त कर दी गई थीं।
  • एबीवीपी के छात्रों ने जवाब में द कश्मीर फाइल्स मूवी की यूनिवर्सिटी कैंपस में स्क्रीनिंग की है।

BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में विवादित डाक्यूमेंट्री को लेकर हंगामा हुआ था। अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शुक्रवार के दिन छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि इस फैसले का डाक्यूमेंट्री विवाद से लेना-देना नहीं है।

गौरतलब है कि वामपंथी छात्र संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए जामिया मिलिया प्रशासन ने 27 जनवरी को क्लासेज बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि यूनिवर्सिटी के दफ्तर खुले रहेंगे और उनमें रोजाना की तरह सामान्य कामकाज होगा। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के मुताबिक यूनिवर्सिटी के टीचर्स और स्टूडेंट्स पिछले 3 दिनों से रिपब्लिक डे की तैयारियों में लगे थे। जिसके चलते उन्होंने 27 जनवरी को क्लासेज बंद रखने का आग्रह किया था। उनके अनुरोध को मानते हुए शुक्रवार को क्लासेज सस्पेंड करने की घोषणा की गई है। इससे पहले 25 जनवरी को भी हंगामे की आशंका के चलते अधिकतर क्लासेज निरस्त कर दी गई थीं।

वहीं विश्वविद्यालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह स्पष्ट किया जाता है कि 27 जनवरी की छुट्टी का एक दिन पहले के विरोध से कोई लेना-देना नहीं है। पिछले तीन दिनों से गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के आयोजन में व्यस्त शिक्षकों की मांग पर कुलपति ने इस सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

इससे एक दिन पहले यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन हुआ था। तब छात्रों ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के चार सदस्यों की गिरफ्तारी का विरोध किया था। इन्हीं सदस्यों ने यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की प्लानिंग की थी।

Read More- BBC Documentary: विवादीत डाक्यूमेंट्री पर मचा बवाल, JNU कैंपस में हुई पत्थरबाजी

आपके जानकारी के लिए बता दें अब चेन्नई में भी इसकी स्क्रीनिंग की खबर सामने आ रही है। यह प्रसारण आज ही होना है। इस तरह यह विवाद 6 राज्यों तक पहुंच गया है। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाद अब केरल, पंजाब, गोवा, चेन्नई, तेलंगाना में यह विवाद सामने आया है।

केरल में इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से कांग्रेस के भीतर भी विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने हाल ही में ट्वीट वापस लेने के लिए “असहिष्णुता से दबाव डालने” का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने कांग्रेस के रुख को खारिज करते हुए कहा बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को दिखाना खतरनाक है।

वहीं गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री भारत के खिलाफ षड्यंत्र है। आपको बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में एसएफआई संगठन के छात्रों ने शुक्रवार को स्क्रीनिंग की। वहीं एबीवीपी के छात्रों ने इसके जवाब में द कश्मीर फाइल्स मूवी की यूनिवर्सिटी कैंपस में स्क्रीनिंग की है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button