Amit Shah On Shiv Sena: ठाकरे ने अमित शाह पर किया हमला, शाह बोले मुगैम्बो खुश हुआ
Amit Shah On Shiv Sena: उद्धव ने कहा मेरे पिता ने इस पार्टी को खून से सींचा है
- चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिंदे नीत गुट को वास्तविक शिवसेना के तौर पर मान्यता देते हुए पार्टी का चुनाव निशान ‘धनुष बाण’ को भी उसे आवंटित कर दिया था।
- उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था। लेकिन कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनने को कहा क्योंकि संभव था सरकार नहीं बनती।
Amit Shah On Shiv Sena: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना मानने के फैसले के बाद सभी पार्टियों को अपनी आंखे खुली रखने और सतर्क रहने की जरूरत है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिंदे नीत गुट को वास्तविक शिवसेना के तौर पर मान्यता देते हुए पार्टी का चुनाव निशान ‘धनुष बाण’ को भी उसे आवंटित कर दिया था। यह फैसला ठाकरे के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि उनके पिता बाल ठाकरे ने साल 1966 में इस पार्टी की स्थापना की थी।
वहीं उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों से यहां संवाद करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो शिवसेना के साथ हुआ जिस तरह से हमारे साथ व्यवहार किया गया। वह आपके साथ भी हो सकता है। सभी पार्टियों को अपनी आंखे खुली रखनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप मेरे पिता का चेहरा चाहते हैं लेकिन उनके बेटे का नहीं। मैं आपके साथ आने को तैयार था। जब मैं अपने पिता को दिए वादों को पूरा करना चाहता था तब आप मुझे धोखा देंगे तो मैं क्या करता?
Uddhav Thackeray faction of Shiv Sena likely to move SC today against losing symbol, party name
Read @ANI Story | https://t.co/t7ef1U9yxs#UddhavThackrey #ShivSena #SupremeCourt pic.twitter.com/YpvX18qASC
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2023
वहीं फिर ठाकरे ने कहा कि मेरे पिता ने इस पार्टी को सींचा है और शिवसैनिकों ने समर्थन किया है, लेकिन अब वे मालिक बनना चाहते हैं और हमारी संस्थाएं ऐसी हैं कि उसने घर के मालिक को ही घर का चोर बना दिया है। देश में यह क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन जो भी हो रहा है, अच्छा है क्योंकि लोग आक्रोशित हैं और महसूस कर रहे हैं कि गलत हुआ है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था। लेकिन कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनने को कहा क्योंकि संभव था सरकार नहीं बनती। क्या बीजेपी ने अपने वादे को पूरा किया जिसमें ढाई-ढाई साल तक शिवसेना और बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना था? उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के कुछ लोगों ने बगावत की, जो जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं। उन्हें दूसरी पार्टी से विलय करना चाहिए था। लेकिन वह मुझे घर से बाहर फेंक उस पर कब्जा करना चाहते हैं।
आपको बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश पर मुगैम्बो खुश हुआ।
Read more: Shiv Sena EC Verdict: शिव सेना के सिंबल को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, मातोश्री में चल रही बैठक
वहीं अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ प्रचार- प्रसार किया। लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए, तो वे सभी विचारधाराओं को भूल गए और शरद पवार के पैरों पर गिर गए। शाह ने कहा कि शरद पवार के पैरों में गिरकर उनसे सीएम बनाने का अनुरोध किया। शाह ने आगे कहा कि बीजेपी को सत्ता का लालच नहीं है और हम अपनी विचारधाराओं को कभी नहीं भूलेंगे।
गौरतलब है कि कोल्हापुर में अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “2014 से पहले सत्ता में हर मंत्री खुद को प्रधानमंत्री मानता था। भारी भ्रष्टाचार था। पाक आतंकवादी हमारे सेना के अधिकारियों की हत्या करते थे। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की किसी में हिम्मत नहीं थी। कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही थी।”