अब तक पिछले 5 साल का सबसे गर्म महीना जनवरी
आज 6 जनवरी हो गई है…नये साल को आये 6 दिन बीत गये हैं… लेकिन ठंड का कोई आता पता नहीं है। यह जनवरी पिछले पांच साल की सबसे गर्म जनवरी साबित हुई है।
पांच जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जोकि समान्य से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ठंड की चाह करने वाले लोगों को मायूस रहना पड़ेगा, क्योंकि अगले दो दिन तक सर्दी की बढ़ोत्तरी नहीं होगी।
यदि अगले एक और हफ्ते तक बारिश होकर तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक नहीं घटता तो इस साल जनवरी का तापमान पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी।