भारत
यथांश ने जीता गूगल चैलेंज
यथांश कुलश्रेष्ठ, क्लास 11 के इस छात्र ने गूगल के चैलेंज को स्वीकारते हुए दुनिया के तमाम टैलेंट को पीछे छोड़ा और ‘गूगल कोड कॉंटेस्ट’ जीत लिया। यथांश जयपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने सिर्फ 49 दिनों में गूगल के 40 टास्क को पूरा कर दिया।
गूगल की ये प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित हुई थी। इसमें गूगल अपने कुछ सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कोडिंग करने का काम इन छात्रों को कुछ निश्चित दिन में करने को देता था।
गूगल की यह प्रतियोगिता 49 दिन लंबी चली। यह 7 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच हुई थी। इसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया गया। इसमें 2700 कंप्यूटर साइंस के बच्चों ने पूरी दुनिया से हिस्सा लिया था। 98 देशों से छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in