भारत

World Cup 2023: भारत आई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की डाइट चार्ट में होंगी स्पेशल डिशेस

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही हैं, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम बुधवार की रात हैदराबाद पहुंची। टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम हुआ, जिसे देख पाकिस्तानी प्लेयर्स काफी खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बात को जाहिर भी किया।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए दिल्ली आई पाकिस्तानी टीम का हुआ शानदार वेलकम, उनकी डाइट में होंगी स्पेशल डिशेस


वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही हैं, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम बुधवार की रात हैदराबाद पहुंची। टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम हुआ, जिसे देख पाकिस्तानी प्लेयर्स काफी खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बात को जाहिर भी किया।

आपको बता दें शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 2016 टी 20 मुकाबले के 7 सालों बाद भारत आई है। हैदराबाद में टीम के लिए उनके पसंद के फूड्स का भी पूरा इंतजाम किया गया है। आइए जानते है की उनके मेनू में क्या क्या शामिल है।

Read More: World Cup: विश्व कप 2023 के मैच की बदली तारीख, अब इस दिन होगा हाई वोल्टेज मुकाबला

ये डिशेज है शामिल

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आई पाकिस्तानी टीम के लिए भारत में खास तैयारी की गई है। पाकिस्तानी टीम के लिए पकवानों की लिस्ट में मटन करी, बटर चिकन, ग्रिल्ड मटन चॉप और ग्रिल्ड मछली शामिल हैं।

ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत में आई किसी भी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बीफ नहीं परोसा जाएगा। मटन, चिकन और मछली से बनी डिशेज ही खिलाड़ियों को परोसी जाएंगी।

इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिए स्टेडियम में बासमती चावल और बोलोग्नीज़ सॉस में स्पेगेटी परोसने के लिए भी कहा है। इन दोनों व्यंजनों के अलावा पाकिस्तान को वेजिटेबल पुलाव भी परोसा जाएगा। हालांकि मशहूर हैदराबादी बिरयानी डाइट चार्ट का हिस्सा नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है  कि पाकिस्तान टीम को उनके चीट डे पर यह डिश खिलाई जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button