भारत

Weather Update Today: महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में अगले 8-10 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update Today: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 8-10 दिनों में महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में तेज बारिश का दौर देखने का मिल सकता है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में कम से कम एक दिन और तेज बारिश हो सकती है।

Weather Update Today: गुजरात में होगी भारी बारिश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 8-10 दिनों में महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में तेज बारिश का दौर देखने का मिल सकता है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में कम से कम एक दिन और तेज बारिश हो सकती है। प्रायद्वीपीय भारत और पश्चिमी तट पर बारिश कम हो सकती है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हालात इसलिए बिगड़े, क्योंकि वहां मानसून रेखा (ट्रफ) दक्षिण से उत्तर की ओर खिसक गई। मोहपात्रा ने बताया कि दिल्ली के लिए भी दो दिन की अग्रिम अवधि के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

वहीं, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने भी कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में भारी बारिश का दौर कम से कम एक दिन और जारी रहेगा। इसके अलावा अगले 8-10 दिनों में महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में अधिक बारिश होगी। लेकिन, प्रायद्वीपीय भारत और पश्चिमी तट पर बारिश कम हो सकती है। ला नीना मौसम पैटर्न की वजह से देश में अगस्त-सितंबर के महीने में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। करीब 3.5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए मानसून जीवनरेखा की तरह है, जिससे कृषि उत्पादन और विकास को बढ़ावा मिलता है।

गुजरात में होगी भारी बारिश Weather Update Today

इस बीच गुजरात में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने तीन और चार अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं गुजरात में अगले सात दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरात से सटे राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Read More:- Cloudburst In Kedarnath: केदारनाथ में बादल फटने से भारी तबाही, गाजियाबाद के चार युवक मंदाकिनी नदी में बहे, पांचवे को खच्चर वाले ने बचाया, बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान Weather Update Today

इधर, मध्यप्रदेश में इस सीजन की 51 फीसदी यानी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर गया। अब अगस्त में भी ऐसी ही बारिश की संभावना है। अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होकर अगले 4 दिन तक बना रहेगा। दो अगस्त को भोपाल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। हालांकि बुधवार से ही सिस्टम की एक्टिविटी नजर आई।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश Weather Update Today

भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, सिवनी समेत 13 जिलों में बारिश हुई। अभी मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से थोड़ी ऊपर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की ओर है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है। अब इनकी स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसलिए अगले 4 दिन के लिए प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी Weather Update Today

अगले 4-5 दिनों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा के लिए 1 से 4 अगस्त के बीच अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा एक, दो और तीन अगस्त तक छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में अगले 8-10 दिन होगी बारिश Weather Update Today

महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में अगले 8-10 दिनों में अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अचानक भारी बारिश मानसून रेखा (ट्रफ) के दक्षिण से उत्तर की ओर शिफ्ट होने के कारण हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के लिए दो दिन पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

भारी बारिश से दिल्ली का बुरा हाल Weather Update Today

बता दें कि बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया। घटनास्थल पर पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन ट्रैफ़िक जाम के कारण उनके पहुंचने में देरी हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना रात 8:57 बजे हुई। वहीं एक और दुखद घटना में पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भारी बारिश के बाद पानी से भरे नाले में गिरने से महिला और बच्चे की मौत हो गई।

गाजियाबाद में बारिश से दो की मौत Weather Update Today

रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की पहचान गाजियाबाद के प्रकाश नगर खोड़ा कॉलोनी निवासी तनुजा (22) और उनके बच्चे प्रियांश (3) के रूप में हुई है। बिंदापुर में एक 12 वर्षीय लड़के की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दीवार के पास चलते समय वह एक लाइव केबल के संपर्क में आ गया और उसे बिजली का झटका लगा। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button