भारत

Weather News: मैदानी से पहाड़ी इलाकों तक मानसून का दौर जारी, बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 18 जिलों में मेघ गर्जन व छिटपुट वर्षा के आसार बताए हैं।

Weather News: यूपी के इन जिलों में 9 और 10 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर भी बरसेगा मानसून


Weather News: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान यूपी, मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। तेलंगाना गुजरात पुडुचेरी में भी बारिश की संभावना है।

दिल्ली में होगी जमकर बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी। यहां भी येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शुक्रवार को सुबह के समय बादलों की आवाजाही देखी गई। लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ बादल छंट गए और धूप निकल आई। शाम के समय फिर बादल छाए और कहीं कहीं बरसात होने लगी। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में 9 और 10 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सहित, आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। जबकि गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सहित करीब 23 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया है।

बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 18 जिलों में मेघ गर्जन व छिटपुट वर्षा के आसार बताए हैं। जबकि, भभुआ, गया, रोहतास, बक्सर, पूर्णिया में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Read More: Heavy Rain In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में बारिश ने जीवन को किया अस्त-व्यस्त, वहीं गुजरात में बाढ़ ने लिया विकराल रूप

पहाड़ों पर बरसेगा मानसून

राज्य के अन्य पांच जनपदों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। शुक्रवार को देहरादून के आशारोड़ी में 36.3 मिमी, झाझरा में 33.6 मिमी, विकासनगर में 31.5 मिली वर्षा रिकार्ड की गई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button