भारत

Weather News: आंध्र प्रदेश समेत इन राज्यों में भी भारी बारिश, जानिए क्या है दिल्ली एनसीआर का हाल?

देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोग कहीं उमस तो कहीं भारी बारिश से परेशान हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोमवार 2 सितंबर को कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल।

Weather News: हरियाणा-हिमाचल में भारी बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा बिहार-झारखंड में मौसम का हाल?


Weather News: भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली, यूपी बिहार समेत विभिन्न राज्यों में कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है। एक ओर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात जैसे राज्य भारी बारिश से बेहाल हैं तो वहीं, दिल्ली एनसीआर में लोग उमस से परेशान हो रहे हैं।

आंध्र प्रदेश समेत इन राज्यों में भी बारिश

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ के कारण लोगों का हाल बेहाल है। IMD के अपडेट के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा और विदर्भ में भी भारी बारिश की संभावना है। केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान और गुजरात में भी खई इलाकों में सोमवार को बारिश की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर का हाल?

देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश न होने के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी देखने को मिली है। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिली सकती है। सोमवार को क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। क्षेत्र में तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 3-4 सितंबर को बारिश कम हो जाएगी लेकिन 5 सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट है।

हरियाणा-हिमाचल में भारी बारिश के आसार

हरियाणा में मॉनसून की बारिश एक बार फिर से बढ़ने की संभावना है। सोमवार 2 सितंबर से लेकर 5 सितंबर तक हरियाणा के् अधिकतर इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश का येलो अलर्ट है। सितंबर के पहले सप्ताह में हिमाचल में मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

Read More: Cyclone Asna Update: क्या गुजरात में तबाही मचाएगा अरब सागर में उठा चक्रवात असना? जानिए क्या है IMD की रिपोर्ट?

बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में सितंबर महीने में सामान्य से कम बारिश की संभावना है। 4 सितंबर तक उत्तर बिहार में कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं। सोमवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश तो वहीं, पश्चिमी-पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में सोमवार 2 सितंबर को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button