भारत

Weather forecast: यूपी और बिहार भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर में आज पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं यूपी और बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि देश के अधिकांश राज्यों में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है।

Weather forecast: हरियाणा में भी येलो अलर्ट जारी, जानिए पंजाब समेत इन राज्यों में मौसम का मिजाज


Weather forecast: देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव दिखाई दे रहा है। अलग-अलग राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। कहीं बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है तो वहीं कुछ स्थानों पर बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। दिल्ली-एनसीआर हो या उत्तर प्रदेश दोनों ही जगहों पर बारिश अपना असर दिखा रहा है। दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं यूपी में भी बारिश रुक-रुक कर देखने को मिल रही है। इस कारण मौसम सुहाना बना हुआ है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर से 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रहेगी। 15 से बारिश के रुकने के आसार हैं। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी 11 से 14 सितंबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं।

यूपी और बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम की बात करें तो एक तरफ जहां यूपी में लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ रुक-रुक कर आए दिन हो रही बारिश के कारण मौसम सुहाना भी बना हुआ है। ऐसे में 11 सितंबर को यूपी के 38 जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बता दें कि इस दौरान बादल के गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं 12 सितंबर को राज्य क में तेज आंधी-बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं बिहार के मौसम की अगर बात करें तो बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पंजाब के 6 जिलों में अलर्ट

पंजाब में भी बारिश अगले कुछ दिनों तक परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों (जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला और संगरूर) के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान है।

Read More: Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके किए गए महसूस, तीव्रता 5.8 मापी गई

हरियाणा में भी येलो अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में आज (11 सितंबर 2024) रात से मॉनसून फिर एक्टिव हो जाएगा। आईएमडी ने 12 सितंबर को गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन तीन जिलों के अलावा कुछ औऱ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button