भारत

Weather Alert: महराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिनों तक बारिश मचाएगी तबाही, जानें मौसम विभाग का अनुमान

Weather Alert: इस समय देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तर के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

Weather Alert: हाई अलर्ट जोन पर तटवर्ती इलाके, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

इस समय देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तर के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तकन उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। Weather Alert भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार बने हुए हैं।

देर शाम नोएडा, गाजियाबाद व अन्य इलाकों में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह जाम लग गया। झारखंड में बिजली गिरने से मंगलवार से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 50 फीसदी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश समेत 16 राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। Weather Alert मौसम विभाग ने पहली अगस्त को महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश और 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More:- Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से ब्यास और पार्वती नदियां डेंजर मार्क से भी ऊपर, 7 सेकंड में पार्वती नदी में जलमग्न हो गई चार मंजिला इमारत

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Weather Alert

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में 20 सेमी से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। Weather Alert साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। Weather Alert वहीं, पूर्वी पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, गुजरात में सामान्य (7 सेमी के आसपास) बारिश हो सकती है। पश्चिमी तट पर अगले पांच दिन भारी से बहुत तेज बारिश का अनुमान है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हाई अलर्ट जोन पर तटवर्ती इलाके Weather Alert

बुधवार की देर रात अचानक मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड और सोनप्रयाग को खाली कराया है। Weather Alert साथ ही तटवर्ती इलाकों को भी हाई अलर्ट जोन पर रख दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भीमबली में तेज बारिश से मंदाकिनी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सुरक्षा को देखते हुए गौरीकुंड और सोनप्रयाग को खाली कर दिया गया है। साथ ही भीमबली से रुद्रप्रयाग तक के क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि और बादल फटने की अभी कोई जानकारी नहीं है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button