Wayanad Landslides: भूस्खलन के कारण वायनाड में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा, बचाव अभियान में जुटी सेना
केरल के वायनाड में मंगलवार को जलप्रलय में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। सेना एनडीआरएफ और राज्य आपदा टीम के साथ को-ऑर्डिनेट कर बचाव अभियान को तेज कर दिया है। वहीं, बुधवार को आईएमडी ने वायनाड के पहाड़ी इलाके लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Wayanad Landslides: केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान, हेलिकॉप्टर से किया जा रहा जांच
Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के आए भूस्खलन की वजह से काफी ज्यादा तबाही मची गई है। अभी तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है। राहत और बचाव का कार्य जारी है और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लगातार वायनाड के हालातों पर नजर बनाई हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वायनाड भूस्खलन को लेकर अभी तक के लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं।
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने वाली है। विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वायनाड, कोझिकोड़, कन्नूर और कासरगोड़ जिले में भी अगले तीन घंटे में भारी बारिश होने वाली है।
बचाव अभियान में जुटी सेना
वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन के बाद ही सेना की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए लगा दिया गया था। मंगलवार को लगभग 225 फौजियों की चार टुकड़ियां रेस्क्यू में लगी हुईं थी। इनके अलावा, कम से कम 140 जवानों वाली दो और टुकड़ियों को तिरुवनंतपुरम में स्टैंडबाय पर रखा गया है, ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें हवाई मार्ग से घटना स्थल तक ले जाया जा सके। साथ ही सेना मानवीय सहायता और आपदा प्रतिक्रिया (HADR) की मदद और समन्वय के लिए कोझीकोड में एक कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर बनाई है।
#WATCH | Kerala: Relief and rescue operation underway in Wayanad's Chooralmala after a landslide broke out yesterday early morning claiming the lives of 143 people
(latest visuals) pic.twitter.com/Cin8rzwAzJ
— ANI (@ANI) July 31, 2024
हेलिकॉप्टर से किया जा रहा जांच
बाचाव टीम ने बताया कि वायनाड के प्रभावित क्षेत्र की हेलीकॉप्टर से जांच की जा रही है। यह श्योर किया जा रहा है कोई छुटे नहीं। साथ ही बचाव अभियान को सही दिशा में ले जाने के लिए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं, भूतपूर्व सेना के अधिकारियों के लिए बने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कलपेट्टा ने बाढ़ से बचाव ऑपरेशन के लिए डॉक्टर और नर्सिंग हेल्प के साथ मेडिकल दवाओँ के में मदद कर रहे हैं।
दो दिन का शोक
वायनाड में विनाशकारी लैंडस्लाइड ने अब तक 151 लोगों की जान ले ली है जबकि 128 से ज्यादा लोग घायल अवस्था में सेना द्वारा रेस्क्यू किए गए हैं। नागरिकों की मौत पर केरल सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घटना से बहुत दुखी है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और घरों और अन्य संपत्तियों का बड़े स्तर विनाश हुआ। प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सार्वजनिक समारोह और समारोह रद्द रहेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com