घाटी में आज फिर हुई ताजा हिंसा में पांच लोगों की मौत
मंगलवार को घाटी के बड़गाम जिले में पुलिस की फायरिंग के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। आज घाटी में लगे कर्फ्यू को 39 दिन हो चुके हैं।
इससे पहले आज सुबह बड़गाम में ताजी हिंसा में पांच व्यक्ति मारे गए और चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जिसके बाद उग्र भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई। झड़प बड़गाम जिले में हुए इस झड़प में स्थिति अनियंत्रित हो गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरु कर दी जिसमें 15 और लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
कश्मीर में हिंसा
अब तक की भड़की हिंसा में 63 लोग मारे जा चुके है।
कर्फ्यू का सबसे ज्यादा असर अनंतनाग में दिख रहा है। जबकि घाटी के दूसरी जगहों पर जिदंगी पटरी पर लौटनी लगी है।
आपको बता दें पिछले महीने हिजबुल मुजहिद्दीन के टॉप कमांउडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसा भड़की हुई है जिसमें अब तक 69 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।