Viral police misconduct: पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची महिला, टीआई साहब ही हो गए उसपे फिदा
मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के हरसूद में एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। वहां मौजूद पुलिस टीआई ने उसे बहला-फुसलाकर पति को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला का पीछा कर उसे धमकाने के आरोप में एसपी ने पुलिस टीआई के खिलाफ कार्रवाई की है।
Viral police misconduct: टीआई उसे बार-बार मोबाइल पर करता था मैसेज, सोशल मीडिया पर भी किया पीछा
Viral police misconduct: मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के हरसूद में एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। वहां मौजूद पुलिस टीआई ने उसे बहला-फुसलाकर पति को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला का पीछा कर उसे धमकाने के आरोप में एसपी ने पुलिस टीआई के खिलाफ कार्रवाई की है। पति-पत्नी के बीच विवाद की शिकायत थाने में करना महिला के लिए परेशानी का सबब बन गया। पीड़िता की मानसिक स्थिति और परेशानी का फायदा उठाकर हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने महिला को बहलाना-फुसलाना शुरू कर दिया।
टीआई उसे बार-बार मोबाइल पर मैसेज करता था
Viral police misconduct: पीड़िता का आरोप है कि टीआई उसे बार-बार मोबाइल पर मैसेज कर परेशान करने लगा और साथ रहने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसे धमकाया गया। टीआई की हरकतों से परेशान होकर महिला बुधवार देर शाम अपने परिजनों के साथ खंडवा पहुंची और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय से शिकायत की।
Read More: सचिन और लता को लेकर कॉमेडी करना तन्मय को पड़ा भारी, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज
सोशल मीडिया पर पीछा करना
Viral police misconduct: इस पर पुलिस अधीक्षक ने हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए हैं और विभागीय जांच एएसपी को सौंपी है। हरसूद थाना क्षेत्र में टीआई कोरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर महिला का पीछा करने और धमकाने का मामला सामने आया है।
उसने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया था
Viral police misconduct: पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी की शादी के बाद जब पति-पत्नी में विवाद हुआ तो दोनों थाने गए। तब टीआई ने मेरी बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया था, उस पर मैसेज भेजकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। टीआई ने उसे पति को छोड़कर उसके साथ रहने का प्रलोभन भी दिया।घटना करीब पांच से छह महीने पुरानी बताई जा रही है। बाद में पति-पत्नी में समझौता हो जाने के बाद वे साथ रहने लगे। इसके बाद भी टीआई उसे लगातार परेशान करने लगा और धमकाने लगा। मोबाइल पर अकाउंट ब्लॉक होने पर एक बार घर आकर छेड़छाड़ की कोशिश भी की।
मोबाइल चैट और वॉयस रिकॉर्डिंग सामने आई
Viral police misconduct: मंगलवार शाम करीब 7 बजे एसपी से मुलाकात कर जिप्सी ने आवेदन के साथ पुलिस कप्तान को मोबाइल में रिकॉर्ड चैट और वॉयस रिकॉर्डिंग की जानकारी भी दी। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से संबद्ध हरसूद टीआई कोरी को लाइन हाजिर किया गया है और मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी को हिरासत में लिया गया है।
जांच के आदेश दिए गए हैं
Viral police misconduct: महिला द्वारा थाना प्रभारी हरसूद के खिलाफ की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। दोनों पक्षों के बयान और साक्ष्यों की जांच के बाद रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com