भारत

माल्या के विमान की निलामी की कोशिश नाकाम, आरक्षित रकम से भी कम की लगी बोली

बैंकों का करोड़ों रुपए लेकर विदेश भाग जाने वाले विजय माल्या का मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। न विजय माल्या देश वापस आ रहे हैं, न उनकी संपत्ति बेच कर बकाया पैसा निकाला जा रहा। जी हां, शुक्रवार को माल्या का निजी विमान बेचने का प्रयास भी विफल हो गया है।

विमान की निलामी पर यूएई की विमान कंपनी अलना एयरो डिस्ट्रीब्यूशन फाइनेंस होल्डिंग के अलावा और कोई नहीं आया। कंपनी ने विमान की आरक्षित कीमत 152 करोड़ रुपए से भी कम 1.09 करोड़ की कीमत लगाई थी।

vt-vjk-kingfisher-airlines

किंगफिशर प्लेन

गौरतलब है कि इस विमान को दिसंबर 2013 में सेवा कर विभाग ने जब्त कर लिया था।

आपको बता दें, विभाग को माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस से 800 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि वसूलनी है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button