भारत

Varanasi News: वाराणसी में फफूंदी लगे पेटीज देकर भड़क गया कस्टमर, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी कस्टमर से माफी मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि कस्टमर की शिकायत के बाद वाराणसी के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने रेस्टोरेंट की ब्रांच पर छापेमारी की है। वहीं, इसकी रिपोर्ट दो हफ्तों में आएगी।

Varanasi News: रेस्टोरेंट के कर्मचारी कस्टमर से मांगी माफी, फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताये दो हफ्तों बाद आएगी रिपोर्ट


Varanasi News:देश में इन दिनों खाने पीने की चीजों में तरह तरह की चीजे मिलने लगी है। कभी चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक, कभी आइसक्रिम में इंसान की उंगली तो कभी पानी में मरी छिपकली, तो कभी और कुछ। इसी कड़ी में अब एक मामला वाराणसी के एक फेमस रेस्टोरेंट से सामने आया है, जहां पैटी में फंगस देख ग्राहक भड़क उठा और रेस्टोरेंट के मैनेजर को फटकार लगाने लगा। वायरल हो रहा वीडियो वाराणसी के अन्नपूर्णा स्वीट हाउस एंड बेकर्स रेस्टोरेंट का है, जहां की पैटी में फंगस मिला। दरअसल, एक ग्राहक ने पांच पैटीज ऑर्डर की थीं, जब उसने पैटी खाने के लिए अपना पार्सल ऑर्डर खोला तो पैटीज में फंगस लगा हुआ था। गुस्से में ग्राहक रेस्टोरेंट पहुंचा और उसने वहां पैटीज खोलकर दिखाई। और वीडियो रिकॉर्ड किया।

रेस्टोरेंट के कर्मचारी कस्टमर से मांगी माफी

वीडियो में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी कस्टमर से माफी मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि कस्टमर की शिकायत के बाद वाराणसी के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने रेस्टोरेंट की ब्रांच पर छापेमारी की है। वहीं, इसकी रिपोर्ट दो हफ्तों में आएगी।

View this post on Instagram

A post shared by India News HD (@indianewshd)

अब हुआ ये एक्शन

पेटिस में फंगस के एक वायरल वीडियो को स्वतः संज्ञान में लेते हुए वाराणसी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से वाराणसी के अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट की दोनों शाखाओं भेलूपुर और रामकटोरा पर घंटों छापेमारी की गई। अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के भेलूपुर शाखा का ही वायरल वीडियो बताया जा रहा है, जहां से फ़ूड डिपार्टमेंट ने पेटिस का सैंपल लिया तो रामकटोरा इलाके में स्थित रेस्टोरेंट की दूसरी शाखा और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर भी फ़ूड डिपार्टमेंट ने छापेमारी की।

इन पांच चीजों के लिए सैंपल

मुख्य खाद्य अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पेटीज, मैदा, चीनी, और फैक्ट्री में बनने वाली दो मिठाइयों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे हैं। जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।

Read More: kaddu ki kheer recipe: इस तरह घर पर बनाएं कद्दू की खीर, सभी लोगो को आएंगी बेहद पसंद

दो हफ्तों बाद आ जाएगी रिपोर्ट

फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि दो हफ्तों के बाद रिपोर्ट आ जाएगी, उसके अनुसार ही अनियमितता पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को स्वतः संज्ञान में लेते हुए टीम गठित करके छापेमारी और सैंपलिंग की कार्रवाई की गई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button