इस वेलेंटाइन जरा संभल कर निकले प्रेमी के साथ बाहर!
वेलेंटाइन के मौके पर यदि आप अपने लव-वन के साथ, कहीं बाहर घुमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा चौक्कना होने की जरूरत है। जी हां, 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन के मौके पर गाजियाबाद में मेयर चुनाव होने वाले हैं। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह पुलिस की तैनाती की गई है।
यही नही वेलेंटाइन डे का कई हिंदू संगठनों द्धारा विरोध हमेशा से देखा जाता है। जैसे बजरंगी दल हमेशा से ही इस दिन को पश्चिमी सभ्याता की उपज मानते हैं। वह इस दिन के विरोध के लिए प्रेमी जोड़ो को सज़ा देते हैं, मारते-पीटते हैं।
तो इस वेलेंटाइन न सिर्फ प्रेमी जोड़ो इन संगठनों से बचना पड़ेगा, बल्कि इस बार पुलिस की भी इनपर अच्छी-खासी नजर होगी।
बजरंग दल के एक सदस्य का कहना है कि, “हम प्यार प्यार के दुश्मन नही हैं, लेकिन प्यार के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों को सबस जरूर सिखाएंगे।”