Uttarakhand News: केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की सड़क पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे कई यात्री
उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार दोपहर को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां तकनीकी कारणों से हाईवे पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस हादसे में पायलट समेत सभी 5 यात्री सुरक्षित है।
Uttarakhand News: यात्रियों को लेकर सिरसी से भरी उड़ान, हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग जनपद के बडासू क्षेत्र में केदारनाथ के लिए जा रहा एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते अचानक सड़क पर लैंड हुआ। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में आपात स्थिति के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को बडासू के पास सुरक्षित सड़क पर उतारा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेली बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर ने बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और टेकऑफ होते ही इमरजेंसी लैंडिंग सड़क पर करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे। सह पायलट को हल्की चोट की सूचना है।
यात्रियों को लेकर सिरसी से भरी उड़ान
यूसीएडीए के सीईओ ने जानकारी दी है कि यात्रियों को लेकर सेरसी से उड़ान भर रहे क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने एहतियातन हेलीपैड की बजाय सड़क पर लैंडिंग की। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है। बाकी शटल संचालन तय समय के अनुसार सामान्य रूप से चल रहा है।
हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित
उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने एएनआई से कहा, रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रियों को ले जा रहे क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर की सड़क में इमरजेंसी लैंडिंग। कार से टकराया। pic.twitter.com/azqlS60xBJ
— Neha Bohra (@neha_suyal) June 7, 2025
Read More: Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी आज कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का करेंगे उद्घाटन, बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के खिलाफ FIR
पिछले माह भी हुआ था हेलिकॉप्टर हादसा
पिछले महीने भी केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेली एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था, जोकि ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था। वहीं बीते आठ मई को ही गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







