UP News: कानपुर में पटरी पर रखा था LPG सिलेंडर, ऐसे हुई बड़ी साजिस नाकाम
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका है। वहीं घटना स्थल से एलपीजी सिलेंडर और कई अन्य संवेदनशील साम्रगी बरामद हुई है।
UP News: ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर नहीं फटा, मौके पर फोरेंसिक टीमें और डॉग स्क्वायड भी पहुंचे
UP News: कानपुर में लगातार तीसरी ट्रेन की घटना सामने आई है। इसमें हर बार इसे साजिश के तहत चलती ट्रेन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। घटना कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की है। हालांकि ये लाइन बरेली मंडल के अधीन है लेकिन रात 8.30 बजे यहां से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की एक नापाक साजिश रची गई। जिसमें रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था।
ड्राइवर ने पटरी पर रखे सिलेंडर को देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया
गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर रखे सिलेंडर को देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन रफ्तार होने के चलते ट्रेन के इंजन सिलेंडर से टकरा गया और वो उछलकर दूर गिरा गनीमत थी कि ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर फटा नहीं वरना रेल की पटरी धमाके से उखड़ जाती और इंजन समेत बोगियां पटरी से उतर जाती।
एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ ज्वलनशील पदार्थ ट्रैक पर रखा गया
कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की इस घटना के बाद रेलवे और सर्तक हो गई है। ये लाइन बरेली मंडल के अधीन है. रात 8.30 बजे यहां से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस हादसे से बाल-बाल बच गई। ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल पाया गया है।
क्या कानपुर में देर रात कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश थी।
एलपीजी सिलेंडर से टकराई ट्रेन,पेट्रोल भरी बोतल और माचिस मिली.
दोषियों को पकड़कर फांसी दी जाए ये मानवता के दुश्मन है।#IndianRailway #kanpur #trainAccident
pic.twitter.com/NSkZ7xjVNR— Risky Yadav (@riskyyadav41) September 9, 2024
ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर फटा नहीं
गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर को पटरी पर रखा सिलेंडर दिखा। इसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, लेकिन रफ्तार होने की वजह से ट्रेन का इंजन सिलेंडर से टकरा गया। इसके बाद सिलेंडर उछलकर दूर गिरा। ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर फटा नहीं, नहीं तो रेल की पटरी धमाके से उखड़ जाती और इंजन सहित बोगियां पटरी से उतर जाती. इससे नुकसान होता।
मौके पर फोरेंसिक टीमें और डॉग स्क्वायड भी पहुंचे
त्योहार के मौसम में ट्रेन में भीड़ रहती है। इस वजह से ऐसी घटना ने रेलवे की टेंशन बढ़ा दी है। हादसे के दौरान ट्रेन एक घंटे तक रोक दी गई। ट्रेन में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए। मौके अपर रेलवे के अधिकारियों सहित पुलिस और जीआरपी के अधिकारी फौरन पहुंचे। आतंकी साजिश के एंगल से जांच चल रही है। मौके पर फोरेंसिक टीमें और डॉग स्क्वायड भी पहुंचे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com