UP: स्कूल में नशे की हालत में पहुंचे मास्टर जी, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर इलाके के एक प्राथमिक स्कूल के टीचर का नशे में धुत हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ये टीचर अकसर ऐसे ही हरकतें करता है। हालाँकि जाँच के बाद टीचर को निलंबित कर दिया गया है।
UP: हमीरपुर गाँव के प्राइमरी स्कूल में नशे की हालत में लुढ़के दिखे मास्टर, देखिए वीडियो
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक स्कूल टीचर का नशे की हालत में होने का मामला सामने आया है। हमीरपुर के एक प्राइमरी स्कूल में एक सरकारी टीचर नशे की हालत में स्कूल पहुँच गया। इतना ही नहीं वह क्लास रूप में जाकर कुर्सी पर बैठ गया और बैठे बैठे सो गया। कुछ देर बाद जब छात्र और अभिभावक ने मास्टर जी को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठे। वह कुर्सी पर बैठे बैठे ही लुढ़क गए। जिसके बाद उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
Read More: UP: फतेहपूर से दरिंदगी का एक मामला आया सामने, छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म
वायरल वीडियो की जाँच पड़ताल में पता चला कि यह मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र के गलिहामऊ गांव का है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्राइमरी स्कूल में तैनात टीचर बीते दिन शराब के नशे में धुत होकर अपनी कुर्सी में झूम रहा था। जिसकी सूचना पर कुछ अभिभावक स्कूल पहुंचे और टीचर को उठाने की कोशिश की। लेकिन उसने इतनी शराब पी थी की कुर्सी से उठ नहीं पा रहा था। इसके बाद शिक्षा अधिकारी ने इसकी जाँच की और मास्टर को दोषी करार करते हुए उसे निलंबित कर दिया।
गाँव के निवासियों का कहना है की ये पहले भी ऐसी शर्मनाक हरकत कर चूका है बार बार मना करने के बाद भी वे अपनी हरकत से बाज नहीं आए। बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि मुस्करा ब्लाक के गलिहामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शराब पीकर सहायक अध्यापक धीरेन्द्र कुमार के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। बताया कि इस वीडियो को लेकर सहायक अध्यापक को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी मुस्करा से रिपोर्ट मांगी गई है। खंड शिक्षाधिकारी की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया है। सहायक अध्यापक पर कार्रवाई करने के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी सरीला को इस प्रकरण की जांच दी गई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com