UP Crime: यूपी में कानपुर हाईवे पर मिली महिला की सिर कटी लाश, इलाके में मचा हड़कंप
कानपुर में एक हाईवे पर एक युवती की सिर कटी लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ रेप या गैंगरेप हुआ है। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
UP Crime: जानिए इस पर कानपुर के डीसीपी ने क्या कहा, जांच के लिए खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे
UP Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल्ली हाईवे पर एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके हाथ पैर टूटे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला से साथ रेप हुआ है। रेप या गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाईवे पर मिली महिला की सिर कटी लाश
मामला कानपुर के गुजैनी क्षेत्र के मुन्ना तिराहे का है, जो नेशनल हाइवे 2 को जोड़ने वाली एलिवेटेड सड़क से जुड़ा हुआ है। सुबह सुबह तमाम गाडियां इस सड़क से गुजरी, लेकिन सड़क पर पड़ी एक अज्ञात महिला के शव को किसी ने नहीं देखा। रात में पुलिस ने शायद इस सड़क पर अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए गश्त भी लगाई होगी, लेकिन सुबह सड़क के बीचों बीच पड़े शव के मिलने से हड़कंप मच गया। किसी को ये नहीं पता कि आखिर ये शव किसका है और बीच सड़क पर ये कैसे पहुंचा। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी ने हत्या कर शव के शरीर से सिर को काटा है और उसके बाद उसे सड़क पर फेंक दिया है, लेकिन न तो किसी ने किसी को शव फेंकते हुए देखा और न ही कोई इस महिला की पहचान कर पा रहा है। सबसे अहम ये है कि बिना सिर के पहचान कर पाना मुमकिन नहीं है।
इस हाल में था शव
वहीं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूतों को जुटाया। फिलहाल मौके से किसी भी तरीके का कोई भी सामान नहीं मिला है। घटनास्थल पर ना ही महिला का फोन, पहचान पत्र और ना ही कोई बैग बरामद हुआ है। महिला के किसी भी सामान के घटनास्थल पर ना मिलने से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है।
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे
अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है आसपास लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, इसके साथ ही महिला की पहचान के लिए युवती के शरीर पर मिले कपड़े , घड़ी और अन्य वस्तुओं से आस पास के क्षेत्र में जानकारी कर अज्ञात या गुमशुदगी की डिटेल लेकर पता करने का प्रयास किया जाएगा।
Read More: Shimla Masjid Case: मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, शिमला में हुआ जमकर बवाल
जानिए कानपुर के डीसीपी ने क्या कहा
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कानपुर के डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव पर ब्लंट ऑब्जेक्ट के निशान हैं। एक्सीडेंट और हत्या दोनों के पहलू पर जांच की जा रही है। महिला की शिनाख्त के लिए सूचना तंत्र को एक्टिव कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com