भारत

दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़कर बनेगी सुपरफास्ट ट्रेन

इस साल अक्टूबर से रेलवे दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर सुपरफास्ट ट्रेनों की फेहरिस्त में शामिल करने वाला है।  पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी. चौहान का इस मामले में कहना है कि  रेलवे दो जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों को स्पीडअप करके एक अक्टूबर से परिवर्तित नंबरों के साथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनो के रूप में चलाने का फैसला किया है।

railway-PTI-L

साप्ताहिक एक्सप्रेस

एक अक्टूबर से इस निर्णय के तहत 14612 अमृतसर से गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22424 और 14611 गोरखपुर से अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22423 से चलेगी।

वहीं 15031 रामनगर से चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस को इस साल ही 19 दिसंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 12527 और 15032 चंडीगढ़ से रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस से परिवर्तित गाड़ी संख्या 12528 को चलाया जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button