भारत

Train Accident In West Bengal: बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी, पांच की मौत, 25 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

Train Accident In West Bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और कई के घायल होने की खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

Train Accident In West Bengal: सुबह 9 बजे करीब हुआ हादसा, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और कई के घायल होने की खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ है। दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है। Train Accident In West Bengal 20-25 घायल हैं। स्थिति गंभीर है। उन्होंने ये भी बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।

वहीं, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कटिहार के अनुसार, 10 से 15 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना के बाद एक्स पर पोस्ट किया कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

सुबह 9 बजे करीब हुआ हादसा Train Accident In West Bengal

PTI के मुताबिक, नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। एनएफआर के कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सुबह करीब 9 बजे हुई दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं। उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब रंगपानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई।

Read More:- Bizarre News: शख्स ने जोरदार छींका तो बाहर फैल गईं आंते, पत्नी के साथ कर रहा था नाश्ता, 15 दिन पहले हुई थी सर्जरी

हेल्पलाइन नंबर जारी Train Accident In West Bengal

बताया जा रहा है कि टक्कर इतना जोरदार था कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का वैगन हवा में लटक गया। दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में आज एक मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने के बाद पूर्वी रेलवे द्वारा कंट्रोल डेस्क स्थापित किया गया। इसी बीच रेलवे ने घायलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। घायलों के परिजन 033-23508794, 033-23833326 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बर्नजी ने जताया दुख Train Accident In West Bengal

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बर्नजी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि अभी-अभी, दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सभी को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

जुटाई जा रही अन्य जानकारी Train Accident In West Bengal

टक्कर के बाद सियालदह पूर्वी रेलवे ने रंगपानी स्टेशन पर एक हेल्प लाइन डेस्क जारी किया है। वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, राजू प्रसाद यादव ने कहा कि हमें अभी तक कोई कॉल नहीं आया है। दो महिलाएं पूछताछ करने आईं थीं। यह घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से आगे कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी इलाके में हुई। त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि अभी तक हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button