Train Accident In Bihar: बिहार में हुआ भीषण रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतरी
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 100 लोगों के घायल होने की खबर है। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है।
Train Accident In Bihar: रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, बिहार सरकार भी करेगी मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद
Train Accident In Bihar: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं।पटना से भी NDRF की टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है। बक्सर के अलावा आरा और पटना से भी डॉक्टरों की टीमें एंबुलेंस के साथ रवाना हुई हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना एम्स डायरेक्टर से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को सीधे पटना एम्स ले जाया जाए।
रेलवे देगा मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा
बिहार के बक्सर जिले में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने कहा मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
https://twitter.com/drmsee1/status/1712160326689706029?s=20
बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 4 लाख रुपये का मुआवजा
वहीं बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
डीडीयू जंक्शन से दो घंटे की देरी से रवाना हुई थी ट्रेन
दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच चुका है। ग्रामीणों के सहयोग से राहत-बचाव का कार्य जारी है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से दो घंटे की देरी से रात पौने नौ बजे पटना के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन 09.35 बजे बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर पार कर रही थी की चार एसी बोगी एक-एक कर बेपटरी हो गए।
हादसे वाली जगह का केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया निरीक्षण
बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर में कल रात नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हादसे वाली जगह का दौरा किया है। उन्होंने परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
#WATCH बक्सर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कल रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/uXz1DOuW5b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
रेलवे प्रशासन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने की तैयारी में जुटा
वहीं लाइन ब्लॉक होने से अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस, बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस, अप चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, डाउन विक्रमशीला एक्सप्रेस, डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, भगत क़ी कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अप, डाउन तेजस एक्सप्रेस और पूर्वां एक्सप्रेस सहित अप और डाउन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने की तैयारी में जुट गया है।
रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
पटना – 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
वाणिज्य कंट्रोल – 7759070004
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com