भारत
जेएनयू विवाद- कन्हैया की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई!
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर कल यानि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कन्हैया की जमनात याचिका पर जस्टिस जे चेलमेश्वर और एएम सप्रे सुनवाई करेंगे।
आज हुई सुनवाई की याचिका में कन्हैया कुमार को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें जेल में रखने से कुछ हासिल नही होगा क्योंकि पुलिस उन्हें अदालत तक में पेश नहीं कर पा रही है।
आपको बता दें, कन्हैया कुमार पर जेएनयू परिसर में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है। उन्हें दो बार दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां दोनों ही बार मारपीट का माहौल बन गया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in