राजधानी में ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों की हड़ताल
राजधानी दिल्ली में आज ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालक हड़ताल पर हैं। हड़ताल ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं के खिलाफ की गई हैं। इस हड़ताल की वजह से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आज ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालक हड़ताल पर
राजधानी में करीब 85,000 ऑटो-रिक्शा तथा 15,000 काली-पीली टैक्सियां हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियनों की संयुक्त कार्य समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज हुई हड़ताल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की ऑटो और टैक्सी (काली-पीली) यूनियनों ने भी अपना समर्थन दिया है और वह भी इस हड़ताल में भाग ले रहे हैं।
दिल्ली ऑटोरिक्शा संघ तथा दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने यह जानकारी साझा की है कि इस यूनियन की ओर से दिल्ली सरकार के साथ बातचीत की ‘कोई गुंजाइश नहीं’ है। राजेंद्र सोनी ने यह भी कहा कि यदि दिल्ली सरकार उनसे बातचीत करना चाहती है तो वह अपने प्रतिनिधि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेज सकती है, जहां ड्राइवर मंगलवार से धरना दे रहे हैं।