भारत
वियेना में नहीं लिया गया एनएसजी पर फैसला
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी) की सदस्यता के लिए 42 देशों की वियेना में हुई बैठक में कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।
अब इस पर फैसला इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में लिया जा सका सकता है।
इससे पहले अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है। लेकिन दूसरी ओर चीन भारत की सदस्यता के लिए पुरजोर विरोध कर रहा है।
मिसाइल
चीन के अलावा आस्ट्रेलिया, तुर्की, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रिया भी भारत की सदस्यता के विरोध में खड़े हैं।
चीन की दलील है कि सिर्फ परमाणु अप्रसार संधि(एनपीटी) पर दस्तखत करने वालों देशों की ही इसमें एनएसजी की सदस्यता मिलनी चाहिए। चीन का कहना है कि यदि किसी तरह की रियायत देकर भारत को एनएसजी की सदस्यता दी जाती है तो पाकिस्तान को भी इस संगठन की सदस्यता दी जानी चाहिए।