सुरक्षाकर्मी को तो हटा दिया है अब क्या करुं? केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सुरक्षाकर्मी द्वारा एक हाउसिंग सोसाइटी के गार्ड को पीटने के मामले में मंत्री ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।
महेश शर्मा ने कहा है कि वह उनका सुरक्षाकर्मी नहीं था। वह किसी और गुट का था। यह हमलावर उनकी गाड़ी के पीछे की गाड़ी से निकले था। उनकी गाड़ी तो पहले ही निकल चुकी थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि “मैंने आरडब्लूए से इस बारे में माफी मांगी है साथ ही इसकी तत्काल जांच करने के निर्देश दिए। उस सुरक्षाकर्मी को हटा दिया गया है अब मैं क्या करुं”?
महेश शर्मा
दरअसल दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंत्री एक हाउसिंग सोसाइटी गए थे। सोसाइटी में की सुरक्षा में तैनात तीन गार्डो ने गेट देर से खोलने की गुस्ताखी कर दी। इतनी ही देर में मंत्री ने सुरक्षाकर्मी भड़क गए पहले तो गार्ड से बहस की और उसके बाद गुस्से से लाल-पीले होकर उस पर तमचा जड़ दिया। जिसकी वीडियो सोशल साइट पर खूब वायरल हुई। सोसाइटी वाले इस बात से नाराज है। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री कह रहे है कि वह उनका सुरक्षाकर्मी नहीं था ब्लकि कोई प्राइवेट सुरक्षाकर्मी थी।