भारत
ईपीएफओ 750 करोड़ रुपए बोनस देने पर कर रहा है विचार
खबरों के मुताबिक ईपीएफओ (एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन) वर्ष 2015-2016 में अपने उपभोक्ताओं के लिए 750 करोड़ रुपए बोनस देने के लिए सोच रहा है। अगर ईपीएफओ को यह बोनस देने के लिए मंजूरी मिल जाती है, तो इनके 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से लगभग ढाई करोड़ लोगों को इस साल बोनस मिल सकेंगा।
ईपीएफओ ने इस वर्ष के लिए ब्याज दर 8.95% करने का प्रस्ताव रखा है। ये प्रस्ताव इस साल के होने वाले सरप्लस लाभ के अनुमान पर किया गया था, और पिछले दो साल से ब्याज दर 8.75% थी।
हालांकि वित्त मंत्रालय ने इस पर आपत्ति जताई थी, कि ऐसा करने से अन्य बचत योजनाओं पर भी ब्याज बढ़ाना पड़ेगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in