भारत

Terror Attack in Reasi: जम्मू-कश्मीर में यात्री बस पर आतंकियों ने किया हमला, 10 लोगों की मौत 33 घायल

जम्मू संभाग के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर आतंकियों की ओर से किए गए हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी।

Terror Attack in Reasi: जानिए रियासी एसएसपी मोहिता शर्मा ने क्या कहा, वहीं राजनाथ सिंह ने भी जताई संवेदना


Terror Attack in Reasi: जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से भोले बाबा के दर्शन लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की गोली ड्राइवर को लग गई, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 घायल हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में यात्री बस पर आतंकियों ने किया हमला

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी से आ रही बस पर आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में दस श्रद्धालुओं के मारे गए हैं। वहीं 33 यात्री घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले को लेकर अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित राज्यपाल मनोज सिन्हा ने संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताई संवेदना

कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।

रियासी एसएसपी मोहिता शर्मा ने क्या कहा

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस पर से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई है और 33 लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

सेना की तरह कपड़ा पहने आतंकी ने की फायरिंग

मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेना की तरह के कपड़े पहने एक आतंकी ने अचानक बस के आगे आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चालक को गोली लगते ही चालक ने संतुलन खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरा। चारों ओर चीख पुकार मची रही। कुछ घायलों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया।

Read More:- Monsoon In India: दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन को लेकर विभाग ने दी बड़ी जानकारी, इन राज्यों में चलेगी हीटवेव

उपराज्यपाल ने एक्स पर किया पोस्ट

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं रियासी में एक बस पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद नागरिकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हमारे सुरक्षा बलों और जेकेपी ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button