भारत

तेजस की हुई वायुसेना में एंट्री

लम्बे समय के बाद आज आखिरकार भारत में निर्मित लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को भारतीय वायुसेना में आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है। ‘तेजस’ भारत में निर्मित सबसे हल्का और छोटा लड़ाकू विमान है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल पहले दो तेजस विमान भारतीय वायुसेना को आज सौंपा है।

5845651254002

इन दो विमानों का नाम ‘फ्लाइंग डैगर्स फोर्टीफाइव’ है। इनकी 1350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार क्षमता है।

तेजस अगले साल वायुसेना की लड़ाकू योजना में नजर आएगा और इसे फ्रंटफुट वाले एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। तेजस के सभी स्कवाड्रन में कुल 20 विमान शामिल किए जाएंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button