भारत

Taj Mahal : ताजमहल किसकी जमीन पर बना है, शाहजहां ने खरीदी थी या किया था कब्जा?

ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। ये ताजमहल की जमीन आमेर के एक समुदाय की थी, जिसे शाहजहां ने खरीदा था। वहीं, जयपुर राजघराना दावा करता है कि ताजमहल की जमीन उनके पुरखों की है, जिसे मुगल बादशाह ने जबरन कब्जा किया था।

Taj Mahal : ताजमहल की जमीन के मालिक कौन थे,क्या आप जानते है इसकी क्या है कहानी

ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। ये ताजमहल की जमीन आमेर के एक समुदाय की थी, जिसे शाहजहां ने खरीदा था। वहीं, जयपुर राजघराना दावा करता है कि ताजमहल की जमीन उनके पुरखों की है, जिसे मुगल बादशाह ने जबरन कब्जा किया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ताजमहल के जमीन पर खड़ा हुआ विवाद –

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में बना ताजमहल एक विश्व धरोहर मकबरा है और इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में 17वीं सदी में बनवाया गया था। ताज महल 1983 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल हुआ था। इस ताजमहल को बनाने में करीब 22 साल लग गए थे। ये ताजमहल करीब 60 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका निर्माण कार्य 22 साल के काम के बाद 1648 में पूरा हुआ था। उस दौर में इसे बनाने में 3.2 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और इसमें 28 अलग-अलग किस्म के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ताजमहल को बनाने में 20,000 से ज्यादा मजदूरों ने दिन रात मेहनत की थी। कहा जाता है कि शाहजहां ने इसके शिखर पर 40 हजार तोले सोने से बना 30 फीट से ज्यादा लंबा एक कलश रखवाया गया था और ये कलश 1800 तक सोने का था, लेकिन अब ये कांसे का बना हुआ है। वैसे आज भी दुनियाभर के पर्यटन इसकी खूबसूरती के कारण उसकी तरफ खिंचे चले आते हैं।  हालांकि, बीच-बीच में इसकी जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद खड़े होते रहते हैं। वहीं, जयपुर राजघराना दावा कर रहा है कि ताजमहल की जमीन उनके पुरखों की है, जिसे मुगल बादशाह ने जबरन कब्जा किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahrukh / India 🇮🇳 (@imshahrukh1122)

Read more:- Bollywood Celebrities:रियल लाइफ भाभियों के साथ पर्दे पर काम कर चुके हैं ये सितारे, नाम देखकर हैरान रह जाएंगे आप

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अनुसार –

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक कहा जा रहा है कि ताजमहल की जमीन राजस्थान में आमेर के कछवाहों की जायदाद थी। जिसे शाहजहां ने इस पर ताजमहल बनवाने के लिए कछवाहों से खरीदा गया था,और  इसके बदले में मुगल बादशाह ने कछवाहों को चार हवेलियां दी थीं।

जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी का दावा –

राजसमंद से बीजेपी सांसद और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने 2022 में दावा किया था कि आगरा का ताजमहल जयपुर राजपरिवार की जमीन पर बना हुआ है,और उन्होंने ये आरोप लगाया है कि मुगल बादशाह शाहजहां ने जयपुर राजघराने की जमीन पर जबरन कब्जा किया था। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट आदेश दे तो वह दस्तावेज भी मुहैया करा सकती है।  राजघराने के पोथी खाने में जमीन के मालिकाना हक से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं। इस बारे में  उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए ताजमहल के बंद कमरों को खोला जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ताजमहल को गिराने की कोई मंशा नहीं है, बस वह सच को सबके सामने लाना चाहती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button