Tahawwur Rana Bring To India: अमेरिका से भारत लाया जाएगा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड, इन दो जेलों में कि गई है खास तैयारी
मुंबई 26/11 हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा लंबे इंतजार के बाद अब भारत लाया जा रहा है। अमेरिका की अदालत ने प्रत्यर्पण के लिए सारे जरूरी कागजात भारतीय एजेंसी को सौंप दिए हैं और अदालत की अनुमति भी ले ली गई है।
Tahawwur Rana Bring To India: मुंबई 26/11 हमलें में भारत को मिली बड़ी सफलता, भारत लाया जाएगा देश का दुश्मन तहव्वुर राणा
Tahawwur Rana Bring To India: मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने के बाद उसके लिए भारत के दिल्ली और मुंबई की दो जेलों में खास इंतजाम किए गए हैं। अमेरिकी न्यायपालिका की सिफारिशों के अनुरूप राणा के लिए इंतजाम किए गए हैं। राणा को पहले कुछ हफ्तों तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में रखा जा सकता है। फिलहाल, इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के अधिकारी कर रहे हैं।
राणा की याचिका हुई खारिज
जहां भारत एक तरफ लगातार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था। वहीं, दूसरी तरफ राणा ने भी सुप्रीम कोर्ट में इस प्रत्यपर्ण को रोकने की याचिका डाली थी। हालांकि, हाल ही में तहव्वुर राणा को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा। कोर्ट ने उसकी भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए तहव्वुर राणा ने भारत को लेकर कहा था, अगर मुझे भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो वहां मुझे प्रताड़ित किया जा सकता है। मैं भारत में नहीं रह पाऊंगा।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | On 26/11 mastermind Tahawwur Rana's extradition to India, Congress MP Abhishek Manu Singhvi says, "…Anybody who harms and damages India, if he is brought to justice by the process of law, we would welcome it fully…We are hearing reports and it… pic.twitter.com/dw9V0SpJUj
— ANI (@ANI) April 9, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
इसी साल फरवरी में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के भारत प्रत्यर्पण की पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राणा “न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।” यह प्रत्यर्पण 2019 से मोदी सरकार द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। दिसंबर 2019 में भारत ने अमेरिका से राणा को सौंपने की मांग की थी।
मुंबई आतंकवादी हमले में 166 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि तहव्वुर राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26 नवंबर 2008 (26/11) हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com