भारत

सुषमा स्‍वराज यूएन में पाकिस्‍तान पर दवाब बनाने की तैयारी में

सुषमा स्‍वराज यूएन में पाकिस्‍तान पर दवाब बनाने की तैयारी में


 

सुषमा स्‍वराज यूएन में पाकिस्‍तान पर दवाब बनाने की तैयारी :- उरी हमले को लेकर भारत सरकार पाकिस्‍तान पर पूरा दवाब बनाने की तैयारी में है। भारत अपने कूटनीतिक तरकश से कई तीर छोड़ने की तैयारी में लगा है। पाकिस्तान को हर तरफ से घेरने की कोशिश है।  26 सितंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूएन जनरल असेंबली (United Nations General assembly)  में बोलेंगी। ख़बरो की माने तो सुषमा स्‍वराज उरी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के निशान बताएंगी। साथ ही जम्मू-कश्मीर में फैल रहे आतंक का ज़िम्मेदार भी ठहराएंगी। दरअसल, सुषमा स्‍वराज को विदेशों में हर अहम मिशन को सबूतों और दस्तावेज़ के साथ पाकिस्तान की हक़ीकत सामने लाने की ज़िम्मेदारी दी है।

सुषमा स्‍वराज यूएन में पाकिस्‍तान पर दवाब बनाने की तैयारी में

उरी हमला

यहाँ पढ़ें : योग दिवस से रोशन हुआ यूएन हेडक्वार्टर

उरी को हमले को सरकार आई एक्‍शन में

रविवार सुबह हुए उरी हमले के बाद से भारत सरकार एक्‍शन में आ गई है। आज सुबह 10.30 बजे राजनाथ सिंह ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में उरी हमले की समीक्षा की और साथ ही जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर भी चर्चा की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सुरक्षा अधिकारी और गृह सचिव मौजूद रहे।

इस पहले सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल, केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना के कई प्रमुख मौजूद रहें। बता दें, सोमवार सुबह हुई हाई लेवल मीटिग में सुषमा स्‍वराज नजर नहीं आई थी।

सुषमा स्‍वराज यूएन में पाकिस्‍तान पर दवाब बनाने की तैयारी में

सुषमा स्‍वराज

यहाँ पढ़ें : यूएन में भारत ने पहली बार उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा

उरी हमले की बड़े देशों ने की निंदा

कई बड़े देशों ने उरी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा  ने निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवाद से लड़ाई में वह भारत के साथ खड़े हैं। चीन ने भी कहा है कि वह इस उरी हमले से सकते में है और हर तरह के आतंक की निंदा करता हैं।

आज के समय में दुनिया में एक ऐसा माहौल बन गया है, कि आतंक एक बहुत बड़ा मुद्दा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी अपनी विदेश यात्राओं के द्वारा ताकतवर देशों और नेताओं के काफी करीब आए हैं। मगर अब देखना होगा कि बड़े देश भारत के साथ खड़े होकर पाकिस्‍तान कितना दवाब बना पाते है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button