Sushil Modi Death: बिहार के दिग्गज नेता सुशील मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
Sushil Modi Death: बिहार में भारतीय जनता पार्टी की लंबे समय तक जान बने रहे दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी अब नहीं रहे। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के पूर्व सांसद सुशील मोदी का सोमवार की रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया।
Sushil Modi Death: आवास पर मौजूद हैं कई बड़े नेता, पीएम मोदी ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि
बिहार में भारतीय जनता पार्टी की लंबे समय तक जान बने रहे दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी अब नहीं रहे। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के पूर्व सांसद सुशील मोदी का सोमवार की रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। विशेष विमान द्वारा पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर लाया गया। पिछले महीने ही उन्होंने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
उन्होंने कहा था कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है। इस बार मैं लोकसभा चुनावों में कुछ नहीं कर पाऊंगा। कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 72 वर्षीय बीजेपी नेता बीते 6 माह से ज्यादा बीमार थे और इसी वजह से वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं कर रहे थे। 3 अप्रैल को खुद के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी कैंसर की जानकारी Sushil Modi Death
सुशील मोदी ने बीते समय सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए बताया था कि ‘पिछले 6 माह से कैंसर से जूझ रहा हूं, लेकिन अब समय है कि मैं लोगों को इसकी जानकारी दे दूं। लोक सभा चुनाव में मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा और यह सब मैंने पीएम मोदी को बताया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।’
समर्थकों को लगा झटका Sushil Modi Death
यह लिखने के बाद जब सुशील मोदी बिहार आए तो एयरपोर्ट पर उनकी हालत देखते ही समर्थकों को झटका लगा था। उनका शरीर अचानक गिर गया था। इसके बाद उनके आवास पर भाजपा के कई दिग्गज मिलने के लिए पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तस्वीर लेने से मना कर दिया था।
आवास पर मौजूद हैं कई बड़े नेता Sushil Modi Death
आपको बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर इस वक्त उनके आवास पर है। इस दौरान पूर्व MLC किरण घई, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, पूर्व MLC मनीष समेत BJP के कई नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर मौजूद हैं। लोग उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।
पटना घाट पर होगा अंतिम संस्कार Sushil Modi Death
कहा जा रहा है कि मोदी के पार्थिव शरीर को बीजेपी कार्यालय ले जाया जाएगा और फिर यहीं से पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जदयू के नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान के जरिए दिल्ली से पटना लाया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
जेपी आंदोलन के त्रिमूर्ति में से एक थे सुशील Sushil Modi Death
सुशील मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जेपी आंदोलन के बाद उभरे त्रिमूर्ति के रूप में जाने जाते थे। सुशील मोदी शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति से राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद युवा नेता के रूप में इनकी पहचान विश्वविद्यालय से होते हुए राज्य की राजनीति तक पहुंची। साल 1990 में सुशील ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। इसके बाद बिहार की राजनीति में उनका कद बढ़ता ही चला गया।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि Sushil Modi Death
सुशील मोदी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए लिखा कि दशकों से मेरे मित्र और पार्टी में मूल्यवान सहयोगी रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा। आपातकाल का विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी पहचान बनाई और वे मिलनसार, मेहनती विधायक के रूप में पहचाने जाते रहे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com