सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन आज, PM मोदी आज करेंगे वाराणसी का दौरा : Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन के साथ सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे।
PM मोदी गुजरात दौरे के बाद वाराणसी को देंगे सौगात, इजरायली हमले में तबाह हुआ अस्पताल : Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन के साथ सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे।
620,000 स्क्वायर मीटर में फैला विश्व का सबसे बड़ा बिज़नेस काम्प्लेक्स ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन आज प्रधान मंत्री माननीय श्री @narendramodi जी के कर कमलों द्वारा हुआ।
वो दिन दूर नही जब हम विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करेंगे।
जय हिंद।#SuratDiamondBourse #SuratAirport pic.twitter.com/oiomkDgkjc— Dr. Ved Prakash Singh (Raju Bhaiya) (@Rajubhaiyakalan) December 17, 2023
We’re now on WhatsApp. Click to join
टर्मिनल भवन का उद्घाटन –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। और इसी के साथ प्रधानमंत्री सुबह करीब सवा ग्यारह बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल की क्षमता को 3000 यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है इसके साथ ही वार्षिक प्रबंधन क्षमता 55 लाख यात्रियों तक बढ़ रही है।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi addresses at the inauguration of Surat Diamond Bourse. pic.twitter.com/3S6zeZZDf7
— ANI (@ANI) December 17, 2023
टर्मिनल भवन की खासियत –
इस टर्मिनल भवन एक तरह से सूरत शहर का प्रवेश द्वार कहा जा सकता है, इसलिए इसे स्थानीय संस्कृति और विरासत के साथ डिजाइन भी किया गया है। यह टर्मिनल भवन की सबसे बड़ी खासियत यहां आने वाले आगंतुकों के लिए आंतरिक और बाहरी दोनों संस्कृतियों का प्रतिबिंब देखने को मिले और उनमें स्थानीय स्थल के प्रति आकर्षण का भाव उत्पन्न हो सके। इस अत्याधुनिक टर्मिनल भवन के अग्रभाग को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि सूरत शहर के ‘रांदेर’ क्षेत्र के पुराने घरों की समृद्ध और पारंपरिक लकड़ी के काम का समृद्ध अनुभव यात्रियों को मिल सके। इसके लिए जीआरआईएचए IV के अनुरूप हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी, गर्मी को कम करने वाली डबल ग्लेज़िंग यूनिट, वर्षा जल संचयन, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र और भूनिर्माण और सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए पुनर्नवीनीकरण जल के उपयोग के अलावा अन्य दूसरी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi is being felicitated at the inauguration ceremony at the Surat Diamond Bourse
PM Modi inaugurated the Surat Diamond Bourse. It will be the world’s largest and modern centre for international diamond and jewellery business pic.twitter.com/uB3pzQ8f1E
— ANI (@ANI) December 17, 2023
read more : Aadhar Card New Update: आ गया आधार से जुड़ा नया अपडेट, अब ये काम 14 दिसंबर तक करवा सकते हैं
सूरत डायमंड बोर्स उद्घाटन –
आज सूरत में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री सूरत डायमंड बोर्स का भी उद्घाटन करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र बनेगा। इसमे कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक विश्व स्तर का केंद्र होगा। यहां पर आयात-निर्यात के लिए एक्सचेंज में अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क निकासी गृह’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा इसमें शामिल की गई है।
Surat Diamond Bourse
Worlds largest Building Complex
— Rishi Bagree (@rishibagree) December 17, 2023
PM मोदी आज करेंगे वाराणसी का दौरा –
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी का भी दौरा करेंगे। वह गुजरात दौरे के बाद आज दोपहर करीब तीन बजे तक वाराणसी पहुंचेंगे और वहां पर भारत संकल्प यात्रा के बाद प्रधानमंत्री तकरीबन शाम सवा पांच बजे पीएम मोदी नमो घाट पर काशी तमिल संगमम-2023 का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री आज वाराणसी के कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे और वहां पर प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करने वाले है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी के अमरोहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह महामंदिर के श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे। तथा इसके पश्चात वह काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।
PM Modi will visit Varanasi & kickstart multiple development initiatives today. He’ll lay foundation stone of ‘Banas Dairy Sankul’, distribute rural residential rights record ‘Gharauni’ & inaugurate & lay foundation stone of 22 developmental Projects worth over Rs 870 crores: PMO pic.twitter.com/C29Z95RZmS
— ANI (@ANI) December 23, 2021
PM Narendra Modi to inaugurate Kashi Vishwanath Corridor during this two-day visit to Varanasi starting today
The PM will also participate in a conclave of CMs of 12 BJP-ruled states along with Deputy CMs of Bihar & Nagaland
Latest visuals from the city pic.twitter.com/FqEMXEIqbs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 13, 2021
तबाह हुआ अस्पताल –
यहां पर फिर से इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा में एक अस्पताल में धावा बोल दिया है। और इससे पूरा अस्पताल तहस-नहस हो गया। वहीं इस बारे मे सेना का कहना है कि उसने रेड मारी है और यहां से हथियार बरामद किए हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने कमल अदवान अस्पताल के अंदर शरण लिए हुए सैकड़ों विस्थापितों को बाहर कर दिया और घायल मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों को अस्पताल के मैदान में भेज दिया गया है। वैसे इजरायल के साथ एक समझौते के हिस्से के रूप में जेल से रिहा किए गए कई अन्य फलस्तीनी किशोरों की तरह, मोहम्मद अल-सलाम को महीनों की हिरासत के बाद सामान्य स्थिति हासिल करने की उम्मीद थी, लेकिन इजरायली शिक्षा मंत्रालय के एक नए फैसले के कारण वह फिर से स्कूल जाने में असमर्थ हो गया। दरअसल पूर्वी यरूशलम में कारावास के बाद लौटे छात्रों के फिर से क्लास शुरू करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Hamas-run health ministry says Israeli troops storm north Gaza hospital
Israeli forces raid Kamal Adwan hospital in Gaza Strip; hospital surrounded by troops and tanks; fighting reported in vicinity; 65 patients including children in intensive care unit and incubators; 3,000… pic.twitter.com/eICqRae31V
— Johny Bava (@johnybava) December 14, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com