Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान पर दर्ज हुई एफआईआर, हाईकोर्ट ने दिए आदेश
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह पर सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद इंदौर के महू स्थित मानपुर थाना में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देकर बुरे फंसे BJP मंत्री , उठी बर्खास्त की मांग
Sophia Qureshi:मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह पर सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद इंदौर के महू स्थित मानपुर थाना में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मंत्री पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152, 196 (1)(b), और 197(1)(c) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
बीते सोमवार को मंत्री विजय शाह इंदौर के महू क्षेत्र के रायकुंडा गांव में आयोजित एक हलमा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान मंच से उन्होंने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी कर दी। उनका यह वीडियो मंगलवार को सामने आया, जिसके बाद देशभर में भारी आलोचना हुई। उन्होंने कहा था की “जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। इस बयान को लेकर विरोध तेज हो गया विवाद बढ़ता देख हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए DGP को 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री का बयान मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि,माननीय हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
विजय शाह ने दी सफाई
विवाद के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा,शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए बुधवार को माफी मांग ली और कहा कि वह ‘बहन सोफिया’ और सेना का हमेशा सम्मान करते हैं।अगर किसी व्यक्ति को उनकी बातों से ठेस पहुंची है, तो वह 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं शाह ने कर्नल सोफिया को ‘देश की बहन’ करार दिया और कहा कि उन्होंने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा , भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी रही है, पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। कर्नल सोफिया कुरैशी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा थीं।
नेताओ की प्रतिक्रिया
साथ ही साथ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया क्या प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा इस पर कोई सख्त कदम उठाएंगे? अन्य विपक्षी नेताओं जैसे मोहम्मद जावेद, दानिश अली, रेणुका चौधरी और शमा मोहम्मद ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की और इसे भारतीय सेना का अपमान,जहरीली सोच और देशद्रोही विचारधारा करार दिया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com