भारत

आज होगा ऐलान, कौन बनेंगी पहली 20 स्मार्ट सिटी!

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आज उन 20 शहरों के नाम की घोषणा की जाएगी जो पहले विकसित किए जाएंगे। कल केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि अभी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 97 शहरों में से 20 शहरों का ऐलान किया जाएगा।

Smart city

इस परियोजना के तहत कुल 100 शहरों को स्मार्ट बनाना है, हालांकि अभी बचे तीन शहरों के बारे में कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

इन शहरों में पानी और बिजली आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, ई-गर्वनेंस के द्वारा बुनियादी सुविधाएं आदि चीजें विकसित की जाएगी।

इन शहरों को इसी वित्तीय साल में आर्थिक मदद देकर शहर को स्मार्ट बनाने का प्रक्रिया शुरु किया जाएगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button