भारत

Smallest Airport: भारत बलजेक हवाई अड्डे के नाम से है सिर्फ 1 km लम्बे रनवे वाला एयरपोर्ट

2008 में बनकर तैयार हुआ था हवाई अड्डा,भारत बलजेक हवाई अड्डे के नाम से है, सिर्फ 1 km लम्बे रनवे वाला एयरपोर्ट है।

Smallest Airport : 2008 में बनकर तैयार हुआ था हवाई अड्डा,जानें इसके बारे में विस्तार से

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए यातायात के कई साधन मौजद है।रेलवे से लेकर हवाईजहाज से यात्रा करने के लिए कई शहरो में भारी मात्रा मे उपल्बध है। हवाईयात्रा में सफर का सबसे तेज संसाधन माना जाता है।भारत के कई शहरो में कई बड़े छोटे एयरपोर्ट्स बन चुके है।समय की बचत के लिए यातायात के साधनों में हवाई जहाज को अधिक तव्वजों दी जाती है।इसके साथ ही यह आरामदायक और सुविधाजनक सफर के लिए भी जाना जाता है। भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट मेघालय राज्य के उत्तर पूर्वी इलाके में मौजूद है,जो बलजेक हवाई आडडा के नाम से जाना जाता है।ये हवाई अड्डा मेघालय से 33 km की दुरी पर बना हुआ है।

कब बना ये हवाई अड्डा –

भारत के इस एयरपोर्ट पर आपको सिर्फ एक किलोमीटर का रनवे देखने को मिलेगा, जिस पर सिर्फ छोटे जहाजों को ही उतारा जाता है. यही वजह है कि रनवे के मामले में यह पूरे भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट है।इस सबसे छोटे एयरपोर्ट के लिए साल 1983 में केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन      साल 1995 में यह प्रस्ताव की सहमति मिली थी। इस छोटे एयरपोर्ट बनाने में 12 करोड़ 52 लाख रुपये में लग गए है।वैसे इस सबसे छोटे एयरपोर्ट बनने में काफी साल लगे।आखिरकार साल 2008 में इसका काम पूरा हुआ।और एयरपोर्ट का बनकर तैयार हो गया।इस एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ 20 सीटर हवाई जहाज डोर्नियर 228 के लिए किया गया था.

भारत में कितने एयरपोर्ट है-

भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आपको कई किलोमीटर के अलग – अलग रनवे देखने को मिलेंगे। भारत में कुल एयरपोर्ट की संख्या 153 हैं। इसमें से 118 घरेलू एयरपोर्ट और 35 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने हुए हैं।इन हवाई अड्डों के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री देश-विदेश की यात्रा करते रहते हैं।

Back to top button