एनएसजी में भारत को बड़ा झटका छह देशों ने किया विरोध
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल मे ही हो रही दो दिवसीय एनएसजी की बैठक में भारत को धक्का लगा है। एक दो नहीं ब्लकि छह देशों ने भारत का विरोध किया है। चीन के अलावा आस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, तुर्की, ब्राजील, ने भारत के प्रस्ताव का विरोध किया है। पहले दिन भारत के लिए नियमों की ढील को लेकर आवाज उठाई।
पहले दिन एनएसजी की मीटिंग देर तक चली है। जिसका फैसला अभी तक नहीं आया है। आखिरी दिन की बैठक पर सब की निगाहें टिकी हुई है।
मोदी शी जिनपिंग
चीन के राजनायिक वांग क्यून ने कहा है कि चीन तबतक भारत और पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेगा जबतक दोनों जरूरी शर्तों का पूरा नहीं करते है। जबतक दोनों देश एनपीटी में शामिल नहीं हो जाते तबतक तक शामिल होने का मुद्दा सामने नहीं आ सकता।
चीन ने कहा है एनएसजी में शामिल होने के लिए पांच शर्तो को पूरा करना जरूरी है। जिसमें सबसे पहला और महत्वपूर्ण है एनपीटी में हस्ताक्षर करना।